
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ महात्मा गांधी के सपने को पूरा कर रहे हैं, महात्मा गांधी जी ने कहा था कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना, यही काम कमलनाथ कर रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा-
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- कमलनाथ जी न Sonia Gandhi जी के साथ दिख रहे हैं और न पार्टी के साथ, आखिर कहां गए कमलनाथ जी?दरअसल कमलनाथ जी महात्मा गांधी जी के कांग्रेस को खत्म करने के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज :
कल भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए जमकर हंगामा हुआ, इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर भी जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी जैसे अगर मित्र हो तो शत्रु की जरूरत ही नहीं है। कमलनाथ जी के बाद अब सुरेश पचौरी जी ने भी दिग्विजय सिंह जी से मित्रता का मजा चख लिया है।
टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक Ratna Pathak जी का हिंदुओ के धार्मिक त्यौहार करवा चौथ पर टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच सेवा के भाव के साथ कार्य करते हुए विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाती है। इसलिए हर चुनाव में जनता-जर्नादन भाजपा को अपना समर्थन देती है। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा नशामुक्ति भारत अभियान में देश में मध्यप्रदेश और जिलों में दतिया के पूरे देश में प्रथम स्थान पर आने पर प्रदेश की जनता के साथ दतियावासियों को भी बहुत-बहुत बधाई।
कोरोना मामलों की जानकारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 228 नए केस आए हैं, वहीं 263 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1555, संक्रमण दर 2.88% और रिकवरी रेट 98.60% है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।