एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के साथ ही पत्रबाजी भी की जा रही है, इस बीच अब कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखा है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्रSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां तेजी से जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकटकाल के बीच कोरोना को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के साथ ही पत्रबाजी भी की जा रही है, एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखा है, कमलनाथ ने पत्र लिखकर की ये मांग।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना से मरने वालों को आर्थिक सहायता देने के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र में आवश्यक संशोधन करने की मांग की है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि संशोधन करने से कोरोना की आपदा में मरने वाले व्यक्ति के परिवार को उचित आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट- कमलनाथ का पत्र : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र। "आभार कमलनाथ"

बता दें कि लैटर पेड पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है, कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है वहीं बहुत से लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, परिजन की असमय मौत आज अनेक परिवार असहाय महसूस कर रहे हैं, बता दें कि परिवार का मुखिया या एकमात्र कमाने वाले कि मौत होने से परिवार आर्थिक संकट झेल रहा है ऐसे में परिवार को तत्काल राहत की जरूरत है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, पत्र से इससे पहले आज कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कही ये बात।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, जनता की चिंता व कोरोना प्रबंधन छोड़, भाजपा को राजनीति की ही पड़ी है, पता नहीं जनता के लिये भाजपा के लोग कब धरने पर बैठेंगे, उनके दुःख में कब सहभागी बनेंगे, हज़ारों लोग अभी तक मौत के मुँह में समा चुके हैं लेकिन भाजपा को उनकी चिंता नहीं, कभी दो आंसू उनके लिये नहीं बहाये, कभी उनके लिये धरने पर नहीं बैठे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co