मध्यप्रदेश की साफ-सुथरी राजनीति को मैली कर दिया शिवराज सरकार ने - पटेल

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि खरीद फरोख्त की गंदी राजनीति की शुरूआत शिवराज सिंह ने की है। अब जनता से उम्मीद कर रहे हैं कि जो पाप किये हैं उनमें हमारा साथ दो।
कमलेश्वर पटेल का शिवराज सरकार पर हमला
कमलेश्वर पटेल का शिवराज सरकार पर हमलाShashikant Kushwaha

सीधी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सरकार गिराने की साजिश रचते हुए और सरकार गिराने के लिये विधायकों की खरीदी कर कर प्रजातंत्र की हत्या कर शिवराज सिंह चौहान तो बहुत नीचे गिर चुके हैं। अब उनमें नैतिक साहस नहीं बचा। अब उनमें सिर्फ बेशर्मी बची है। मध्यप्रदेश की साफ सुथरी राजनीति को मैली कर दिया।

प्रेस नोट जारी कर शिवराज सरकार को घेरा :

पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पिछले पन्द्रह सालों में मध्यप्रदेश माफियाओं, मिलावटखोरों का अड्डा बन गया था। जनता को धोखा देकर हासिल की गई सरकार में बने रहने के लिये माफिया लोगों के भरोसे ही हैं। उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त की गंदी राजनीति की शुरूआत शिवराज सिंह ने की है। अब जनता से उम्मीद कर रहे हैं कि जो पाप किये हैं उनमें हमारा साथ दो।

खरीदी बिक्री की राजनीति के जनक बने :

पूर्व मंत्री ने कहा कि जैसी अनैतिकता शिवराज सिंह ने दिखाई वह मध्यप्रदेश के इतिहास में काले अक्षरों से लिखी जा चुकी है। अब वे भविष्य में तोड़-फोड़ और खरीदी बिक्री की राजनीति के जनक बन चुके हैं। उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के बारे में बिल्कुल साफ कर दिया है कि सत्ता के लिये किसी भी गैरकानूनी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। कभी भी धोखा कर सकते हैं और विश्वासघात करने वाले उनके लिये सम्माननीय हैं।

पटेल ने कहा कि जनता सब जानती है। किसके राज में व्यापम जैसा घिनौना कांड हुआ, किसानों को गोलियों से भून दिया गया और लाखों युवाओं की नौकरियां खत्म कर दीं। झूठे आंकड़े दे दे कर झूठ बोल बोलकर पन्द्रह सालों से जनता को परेशान कर रहे थे इसलिये जनता ने नकार दिया। अब कमलनाथ सरकार को मौका मिला तो साजिश कर सरकार गिरा दी और विकास के बजाय उप चुनावों में झोंक दिया। ऐसा सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिये किया। आज हर नागरिक जानता है कि कैसे मध्यप्रदेश की सत्ता लूटी गई । उन्होंने कहा कि जनता को सब पता है। सच्चाई का साथ देने वाली जनता यह भी जानती है कि भ्रष्ट लोग कैसे भाजपा की मदद कर रहे हैं जिससे उनका पेट भरता रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com