कटनी: दीवार ढहने से 4 मासूमों की मौत, हादसे के बाद पूरे गांव में छाया मातम

मध्य प्रदेश के कटनी में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 4 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कि आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
दीवार ढहने से 4 मासूमों की मौत
दीवार ढहने से 4 मासूमों की मौतSocial Media

कटनी, मध्यप्रदेश : प्रदेश में एक ओर जहां महामारी कोरोना से संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव हो रहा है, वहीं कोरोना संकटकाल के बीच लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई हैं। बता दें कि भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। घर की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई है।

जानिए कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश में हुआ है। प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने से हादसा हो रहे हैं। बता दें कि, प्रदेश के कटनी से हादसे का तत्काल मामला सामने आया है। बारिश के कारण मकान की दीवार ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई।

बता दें कि, कटनी जिले में उमरियापान थाने के हतह आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी के बनहरा गांव में एक मकान की दीवार गिरने पर चार बच्चों की दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है मकान की दीवार मिट्टी की थी, हादसे के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया। हादसे के वक्त सड़क पर चार बच्चे खेल रहे, जिनकी दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई।

दीवार के मलबे से दबने वाले बच्चों की पहचान

-सुहानी पिता मुकेश कोल (6)

-पिंकी पिता संतू कोल (8)

-ललित पिता संतू कोल (4)

-अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल (8)

कटनी में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस वहा पहुचीं। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया है। वही मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि कटनी ज़िले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम बनिहरा में कच्ची दीवार के ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो जाने का हृदय विदारक समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस कठिन क्षण में संबल प्रदान करें।

मुख्यमंत्री शिवराज का ऐलान, देंगे ये सहायता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कटनी के ग्राम बनिहरा में कच्ची दीवार के ढह जाने से 3 परिवार के 4 बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com