उज्जैन: 29 करोड़ की लागत से शुरू होगा रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण

उज्जैन, मध्यप्रदेश: खाचरौद नागदा क्षेत्र के तीनों रेल्वे ओव्हर ब्रिज का 29 करोड 14 लाख रूपये की लागत से निर्माण होगा।
उज्जैन: शुरू होगा रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण
उज्जैन: शुरू होगा रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण Social Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। खाचरौद नागदा क्षेत्र के तीनों रेल्वे ओव्हर ब्रिज खाचरौद-घिनोदा रोड/उमरनी फाटक व नागदा गवर्नमेंट काॅलोनी ओव्हर ब्रिज लागत 29 करोड़ 14 लाख रूपये के निर्माण हेतू मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनवरी, फरवरी में ही कार्यादेश जारी कर दिये गये थे लाॅक डाउन समाप्त होने को है शीघ्र कार्य प्रांरभ होगा।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने चर्चा में बताया कि नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत खाचरौद शहर से घिनोदा-जावरा फाटक रेल्वे ओव्हर ब्रिज की निविदा अनुमानित लागत रूपये 1003.38 लाख, वही खाचरौद उमरनी फाटक रेल्वे समपार क्रं. 102 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज रूपये 726.13 लाख, नागदा स्थित गवर्नमेंट काॅलोनी रेल्वे फाटक एससी क्रं. 103 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्य लागत रूपये 1184.72 लाख के निर्माण के टेण्डर स्वीकृत कर कार्य आदेश जारी कर दिये गये थे।

श्री गुर्जर ने बताया कि उक्त तीनों रेल्वे के ओव्हर ब्रिज के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसानों, व्यापारियों के साथ आवागमन में आमजन को काफी सुविधा होगी, जिससें समय व धन की बचत होगी। उक्त रेल्वे ट्रैक दिल्ली-मुम्बई के मध्य का ट्रैक होने के कारण काफी सवारी गाड़ी व मालगाड़ियां लगातार आवागमन होने के कारण अधिकांश समय रेल्वे फाटक बंद ही रहते हैं, जिससे की आमजनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

श्री गुर्जर ने बताया कि खाचरौद शहर में रेल्वे समापार क्रं. 98 मेसर्स शिव इन्फ्रा मेहसाणा गुजरात खाचरौद-नागदा मार्ग पर उमरनी रेल्वे समापार क्रं. 102 पर व नागदा गवर्नमेंट काॅलोनी स्थित रेल्वे फाटक एससी क्रं. 103 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण के लिए मेसर्स शिल्पकला सूरत के पक्ष में कार्यादेश की स्वीकृति जनवरी-फरवरी 2020 में प्रदान कर दी गई थी इसके भूमिपूजन हेतू तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से सहमति भी ले ली थी परंतु अचानक सरकार गिर जाने के कारण भूमिपूजन नहीं हो पाया लाॅक डाउन समाप्त होने के पश्चात कार्य प्रारंभ होकर क्षेत्र को सौगात मिलेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com