खाचरौद: किराएं पर अटैच लक्झरी 150 कारों की हेरा-फेरी

खाचरौद, उज्जैन: खाचरौद के संभ्रात परिवार के प्रतिष्ठित लोगों ने लालच में फंसकर खुद को तो पचड़े में डाल दिया साथ-साथ अपने नगर के अन्य लोगों को भी कानूनी उलझनों में फंसा दिया है।
किराएं पर अटैच लक्झरी 150 कारों की हेरा-फेरी
किराएं पर अटैच लक्झरी 150 कारों की हेरा-फेरीGaurav Kapoor

खाचरौद, उज्जैन। खाचरौद के संभ्रात परिवार के प्रतिष्ठित लोगों ने लालच में फंसकर खुद को तो पचड़े में डाल दिया साथ-साथ अपने नगर के अन्य लोगों को भी कानूनी उलझनों में फंसा दिया है। एक ऑटो डील संचालक राकेश जायसवाल की जान पहचान से बिना जांच पड़ताल किये उज्जैन निवासी मुकेश मालवीय से अनुबंध के आधार पर लाखों रुपयों की महंगी कारो को चंद रुपयों में खाचरौद के प्रतिष्ठित लोगो ने गिरवी रख लिया और अब कार्रवाई की मांग के लिये उज्जैन एस पी मनोज सिंह से 17 लोगो ने कार्रवाई की गुहार लगाई हैं जबकि एक गाड़ी का अनुबंध नवंबर 2019 का हैं जिसमें आज दिनांक तक नाम ट्रांसफर न होकर उक्त गाड़ी मालिक के नाम दर्ज हैं 6 माह तक गाड़ी वाहन स्वामी के नाम से ही दर्ज रहना नाम ट्रांसफर न होना संदेहास्पद हैं कई कड़िया हैं कई लोग है। जो पुलिस जांच कारवाई से बचने की फिराक में है लेकिन पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में संज्ञान ले चुके है जिसमे लीपापोती की कोई गुंजाइश नही बची है ।लेकिन कोशिश जारी हैं जालसाज मुकेश मालवीय से अनुबंध करने वाले भी भाजपा से जुड़े लोग और गवाह के रूप में साक्षी बने भाजपा के लोग।

खाचरौद महंगी कारों को किराए के नाम पर अटैच कर उन्हें गिरवी रख धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का मामला उज्जैन पुलिस के सामने आया है,अब तक जालसाजी धोखाधड़ी कर मुख्य आरोपी मुकेश मालवीय द्वारा अन्य साथियों की मदद से किराये पर अटैच 150 से ज्यादा गाड़ियों को गिरवी रख लाखों रुपए की हेराफेरी की जा चुकी हैं।इस गिरोह में मुकेश मालवीय अकेला नही हैं इस गैंग में उज्जैन नागदा खाचरौद रतलाम के कई सफेदपोश गुंडे की संलिप्तता जाहिर हो रही हैं। फिलहाल मामला खाचरौद उज्जैन पुलिस के संज्ञान में आ चुका है पुलिस हर पहलू पर जांच करने जुट गई हैं।

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है,जो इंदौर भोपाल धार देवास से कार मालिको से संपर्क कर अनुबंध के आधार पर कारो को शासकीय विभाग एवं अन्य कंपनी में अटैच करवाने की बात कर अनुबंध के आधार पर गाड़ी को किराये पर लेकर एक दो महीने बाद उक्त महंगी कार को गिरवी रख लाखों रुपये अर्जित करने का कार्य करता है। उज्जैन डाबरी पीठा निवासी मुकेश मालवीय ने खाचरौद में 17 लोगो को बाहर से किराये पर ली कारो को गिरवी पटक दिया सबसे बड़ी बात यह हैं कि खाचरौद के जिन 17 लोगो ने कम कीमत में गाड़ी को गिरवी रखा उन्होंने गाड़ियों के संबंध में कोई पड़ताल नही की और गाड़ियों में लगे जीपीएस सिस्टम नम्बर प्लेट भी निकाल दी। इस पूरे मामले में खाचरौद के भाजपा नगर उपाध्यक्ष संजय मेहता के घर के बाहर लफड़े की लापता कार मिली हैं वही युवा मोर्चा कार्यकर्ता राकेश जायसवाल द्वारा खाचरौद के 17 लोगो को कारे गिरवी रखवाने की भी जानकारी सामने आई है।

मामले में एक लापता स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक mp09wc2670 भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय मेहता के घर के पास खड़ी मिली । जिसके फ़ोटो भी शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए गए है वही दूसरे कार मालिक की शिकायती आवेदन पर स्विफ्ट कार क्रमांक mp11cc4855 को नागदा रोड़ ऑटो गेरेज से बरामद कर खाचरौद थाने पर खड़ी करवाई गई है। कार मालिकों ने थाना खाचरौद पहुँचकर लिखित शिकायत की है कार को एग्रीमेंट कर किराए पर अटैच की थी समयावधि पूर्ण होने पर मुकेश मालवीय से संपर्क किया लेकिन उससे संपर्क नही हो पाया हमारी कार खाचरौद में अवैध रूप से चल रही हैं जिसे मालिको को दिलवाई जाए । जीपीएस लोकेशन से खाचरोद पहुँचे कार मालिको को पता चला की जिसे कार अनुबंध पर किराये से दी थी उसने रुपयो की आवश्यकता पर अनुबंध के आधार पर गिरवी रखने का काम कर दिया हैं। मुकेश मालवीय डाबरी पीठा उज्जैन ने गाड़ी का ओरिजनल रजिस्ट्रेशन भी यह कहकर ले ले लिया था कि पेमेंट इश्यू करवाने के लिये एवं पुलिस चेकिंग में मांगे जाने पर ओरिजनल कागजात दिखाने होते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com