ब्यौहारी : अवैध रेत उत्खनन में लगे खामडाढ सरपंच का ट्रैक्टर जब्त

ब्यौहारी, मध्य प्रदेश : मुख्यालय स्थित समधिन नदी में खामडाढ सरपंच के अवैध रेत लोड ट्रैक्टर को नदी के पास से खनिज विभाग की टीम ने पकड़कर थाने में खड़ा किया।
अवैध रेत उत्खनन में लगे खामडाढ सरपंच का ट्रैक्टर जब्त
अवैध रेत उत्खनन में लगे खामडाढ सरपंच का ट्रैक्टर जब्तAfsar Khan
Submitted By:

ब्यौहारी, मध्य प्रदेश। मुख्यालय स्थित समधिन नदी में खामडाढ सरपंच के अवैध रेत लोड ट्रैक्टर को नदी के पास से खनिज विभाग की टीम ने पकड़कर थाने में खड़ा किया। जानकारी अनुसार खामडाढ गांव की समधिन नदी में सरपंच द्वारा अनवरत रुप से अपने दो ट्रैक्टरों से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का काम किया जाता रहा है और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी रहती थी, लेकिन मिलीभगत के कारण क्षेत्र के रेत माफियाओं के हौसले बुलंद थे। रविवार की दोपहर खनिज राजस्व व पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम ने अचानक खामडाढ की समधिन नदी पर दबिश दी तो मौके पर रेत लोड कर नदी से बाहर निकल रहे सरपंच गिरजापति गेंदलाल के ट्रैक्टर को पकडकर थाना परिसर में लाकर खड़ा कराया गया। सूत्रों के अनुसार नदी के आसपास कुछ और खाली ट्रैक्टर मौजूद थे जो टीम को देखते ही मौके से भाग गये।

यहां से होता है भण्डारण :

लोगों की मानें तो तहसील कार्यालय के सामने खामडाढ से मऊ शक्तिपुत्र आश्रम तक समधिन नदी से अनवरत अवैध रेत का उत्खनन कार्य किया जाता है और आसपास खामडाढ हायर सेकन्डी स्कूल के पीछे, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के पीछे, नेताम मजिस्ट्रेट के घर के पास, मऊ में राधारमण मंदिर से चिपाढनाथ मंदिर रोड पर कई जगह अवैध रेत का भंडारण किया जाता है। जहां से हाइबाट्रकों मे लोडकर रीवा-सतना-इलाहाबाद भेजा जाता है। गांव के सरपंचों के संरक्षण में ग्रामीण विकास कार्य के नाम पर रातदिन यहां के ट्रैक्टर मालिक इस काम में लगे हुए हैं।

रात-दिन होता है अवैध उत्खनन :

मुख्यालय के आसपास ग्रामीण अंचलों की नदियों से अबैध रेत उत्खनन व परिवहन के काम में रात-दिन सैकडों ट्रैक्टर लगे रहते है, नौडिया, भोलहरी, टांघर, खामडाढ, मऊ में समधिन नदी से निरंतर अवैध उत्खनन हो रहा है, जिसकी फोटो और वीडियो आये दिन सोशल मीडिया में होते रहते हैं वायरल, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी आंखे मूंद रखी हैं। मऊ और खामडाढ के सरपंच का मुख्य पेशा रेत चोरी बना हुआ है, मऊ सरपंच के ट्रैक्टर ने दो दिन पहले ही एक मासूम की जान ले ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co