खंडवा: मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का पलटा वाहन, बाल-बाल बचे पुलिस अफसर

खंडवा, मध्यप्रदेश। हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से सामने आया है, ओंकारेश्वर के पास आश्रम आए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का पलटा वाहन।
सारंग के काफिले का पलटा वाहन
सारंग के काफिले का पलटा वाहनSyed Dabeer Hussain - RE

खंडवा, मध्यप्रदेश। एमपी में तेजी से हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, अब हादसे का एक और मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का वाहन पलटी खा गया, हादसे की वजह खतरनाक मोड़ में वाहन अनियंत्रित हो गया, गनीमत रही कि हादसे में वाहन में सवार एक भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई।

घटना गांव सुलगाव के पास मोड़ की :

बता दें कि ये घटना गांव सुलगाव के पास मोड़ की है। मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग देर रात ओंकारेश्वर के पास स्थित एक आश्रम में पहुंचे, यहां संत के दर्शन कर वे अपने काफिले के साथ वापस लौट रहे थे। इस बीच ग्राम सुलगाव के पास काफिल में पुलिस का वाहन मोड़ पर पलट गया, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्टॉफ पहुंचा, हादसे में पुलिस अफसर बाल-बाल बच गए, वहीं क्रेन के माध्यम से वाहन को बाहर निकाला गया।

सूबेदार देवेंद्र परिहार ने बताया

सूबेदार देवेंद्र परिहार ने बताया कि वाहन पुलिस लाइन से भेजा गया था, इसमें एक थाना प्रभारी और चार एसएफ के जवान सवार थे। मोड़ पर चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद वाहन एक पलटी खा गया। हादसे में वाहन में सवार एक भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है, सभी सकुशल हैं।

बताते चलें कि जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय, बढ़ते ही जा रहे हैं, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- कमलनाथ का काफिला मीडिया की गाड़ी से टकराया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com