खंडवा न्यूज़
खंडवा न्यूज़Social Media

खंडवा: खुशियों में पसरा मातम,बारातियों की कार ट्राले से भिड़ी 2 की मौत

खंडवा, मध्यप्रदेश : प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में खंडवा से हादसे का मामला सामने आया है, भीषण दुर्घटना में 2 की मौत।

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकटकाल के बीच तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते एक और भीषण सड़क हादसे का मामला खंडवा से सामने आया, जिसमें दो वाहनों की जोरदार टक्कर से कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में विवाह की खुशियां गम में बदल गई हैं इस दर्दनाक हादसे से वहां हड़कंप मच गया है।

कैसे हुआ हादसा :

बता दें कि एक तरफ जहां कोरोना संकट से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में सड़क हादसों के कहर से लगातार सड़कें लाल हो रही हैं। हादसे का ताजा मामला खंडवा से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भीषण दुर्घटना हुई। बताया गया है कि ट्राले व कार की भिड़ंत हुई है इस दुर्घटना में बारातियों से भरी कार चपेट में आ गई है और दर्दनाक हादसे में दूल्हे के भाई व भतीजी की मौत हो गई है। भीषण भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में कार आगे से चूर हो गई।

भीषण दुर्घटना में हुई दो की मौत-पहचान ये है

  • दूल्हे के भाई इरशाद पिता याहया अंसारी

  • बेटी शिफा अंसारी

CISF के जवानों मदद के लिए आये आगे :

आपको बता दें कि सबसे पहले CISF के जवानों मदद के लिए आगे आये, जानकारी मुताबिक सीआईएसएफ के जवान बड़वाह की ओर आ रहे थे और इस दौरान ये हादसा देखा तो बस से सभी जवान मदद के लिए उतर गए। सीआईएसएफ के जवानों ने सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। दर्दनाक दुर्घटना की आवाज से आस पास के लोग वहां आ गए और पुलिस को सूचना दी हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया, वही सीआईएसएफ के जवानों की पुलिस ने भी प्रशंसा की।

बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ट्रक-मिनी बस की जोरदार टक्कर से हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,2 की मौत

खंडवा: अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co