रिश्वत का मामला
रिश्वत का मामलाDeepika Pal - RE

सरपंच के पति को लोकायुक्त ने दबोचा, पत्नी भी जाँच के घेरे में

खरगोन, मध्यप्रदेश : क्षेत्र में सरपंच पत्नी के पद का फायदा उठाते हुए अभियुक्त ने की शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग, लोकायुक्त की टीम ने पैसे के साथ किया गिरफ्तार।

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरूद्ध सरकार द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद भी लगातार मामलों में वृद्धि हो रही है इसके चलते ही प्रदेश के खरगोन जिले में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने पूर्व विधायक और ग्राम पंचायत सरपंच संजना सोलंकी के पति भूपेंद्र सोलंकी को रंगे हाथों 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह मामला खरगोन जिले से सामने आया है जिसमें इंदौर की लोकायुक्त की टीम को शिकायकर्ता के पास से शिकायत मिली थी कि, अभियुक्त सोलंकी ने सरपंच पत्नी के पद का फायदा उठाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 1 लाख 35 हजार रू. राशि दिलाने के नाम पर शिकायकर्ता से 40 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिस पर दोनों के बीच 30 हजार रूपए में सौदा तय हुआ था, जिसकी पहली किश्त चुका दी गई थी। वहीं आगे की किश्त चुकाने के लिए अभियुक्त ने शिकायकर्ता को घर बुलाया था। जिस पर फरियादी ने मामले की शिकायत इंदौर की लोकायुक्त टीम से की, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने योजना के अनुसार अभियुक्त सोलंकी को धर-दबोचा। कार्रवाई के बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी को जुलवानिया रेस्ट हाउस लेकर पहुंची जहां आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज :

वहीं इस मामले पर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सेगांव की सरपंच संजना सोलंकी के पति भूपेंद्र सोलंकी को उसके निवास से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है अभियुक्त सोलंकी से सहमति पत्र लिया गया है लोकायुक्त के आदेश पर अभियुक्त को यहां हाजिर होना पड़ेगा। बता दे कि, अभियुक्त सोलंकी बड़वानी जिले में उद्यानिकी विभाग में विस्तार अधिकारी है जिनका तबादला हाल फिलहाल में भिंड में हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com