खरगोन: निमाड़ के उदित ने जीता 'गोल्ड मेडल'

झिरन्या, खरगोन : निमाड़ के 19 वर्षीय युवा उदित ने जिले के खेल प्रशंसकों सहित हर नागरिक को गौरव का अवसर प्रदान किया है। उदित ने यहां निमाड़ का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल दिलाया है।
उदित ने जीता गोल्ड मेडल
उदित ने जीता गोल्ड मेडलSocial Media

राज एक्सप्रेस। स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक 66वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता के समापन से पूर्व हमारे निमाड़ के 19 वर्षीय युवा उदित ने जिले के खेल प्रशंसकों सहित हर नागरिक को गौरव का अवसर प्रदान किया है। उदित ने यहां निमाड़ का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

उदित के प्रशिक्षक ने बताया

उदित के प्रशिक्षक जगदीश पटेल ने बताया-देश की राजधानी में खरगोन जैसे शहर के छात्र का आकर खेलना भी बड़ी बात है। उदित ने इसको अवसर मानते हुए अपने पहले ही लीग मुकाबले में कर्नाटक फिर विद्या भारती के पहलवानों को पराजित किया।

उदित ने हरियाणा के जाट पहलवान को हराया

इसके बाद 55 किग्रा वर्ग के सेमीफाईनल में दिल्ली के स्थानीय स्कूली पहलवान को हराकर फाईनल में जगह बनाई और यहां उदित ने अपने सबसे कड़े मुकाबले में हरियाणा के जाट पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल पाया। उदित ने फाईनल में हरियाणा के पहलवान को हराकर कुश्ती में बड़ा पदक हासिल किया। इससे पहले यहां मौजूद लोगों सहित देश से आए खिलाड़ियों व प्रतिनिधियों ने भी उदित का हौसला बढ़ाया।

चिरिया की स्कूल का विद्यार्थी है उदित

प्रतिभा के लिए किसी बड़े स्कूल की जरूरत नहीं है, बल्कि कड़े अभ्यास और खेल के प्रति लगन की आवश्यकता होती है, जो चिरिया शासकीय उमा.वि. के उदित में थी। उन्होंने अपनी लगन और अभ्यास से पहले क्षेत्रीय और फिर विभागीय शॉलेय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतें। इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश स्तरीय दल में अपना स्थान प्राप्त किया।

सभी ने दी बधाइयां

उदित की इस कामयाबी और खरगोन जिले की दिल्ली में पहचान बनाने वाली उपलब्धि पर कलेक्टर, सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक, खरगोन विधायक, झिरन्या जनपद उपाध्यक्ष, चिरिया स्कूल प्राचार्य, सरपंच रेवलसिंग सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि ने बधाई दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com