सिंगरौली: किल कोरोना अभियान जिले मे 1 जुलाई से होगा प्रारंभ

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार अब कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए जिले मे एक जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की जायेगी।
किल कोरोना अभियान जिले मे 1 जुलाई से होगा प्रारंभ
किल कोरोना अभियान जिले मे 1 जुलाई से होगा प्रारंभShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 1 जुलाई चलने वाले जागरूकता अभियान की तैयारियों की बैठक मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में अब तक की कार्यवाही का उल्लेख करते हुये उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सभी के अथक प्रयासों से जिले में कोरोना संक्रमण के पाजीटिव मरीजों की संख्या सिमित रही है। अभी भी इसी तरह से हम सब को सजग रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले की सीमा में बनाये गये चेकपोस्टो पर बाहर से अपने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाये। किसी भी हाल मे जिले कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु नहीं होनी चाहिये। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी व्यक्ति मे कोरोना से संबंधित लक्षंण दिखे तो उस व्यक्ति को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाये।

एक जुलाई से किल कोरोना अभियान :

कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार अब कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए जिले मे एक जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की जायेगी। जिसके लिए टीमों का गठन आज ही किया जाये प्रत्येक टीम में एएनएम, एमपीडंब्ल्यू, आगनवाडी, आषा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, पटवारी वार्ड प्रभारी आदि को सम्मलित किया जाये। प्रत्येक टीम के द्वारा प्रति दिवस सौ घरों में रहने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि जाच टीम के पास थर्मल थर्मामीटर रहेगा, सभी संदिग्ध लंक्षण वाले व्यक्तियों के सैम्पल जाॅच के लिए लिये जायेंगे। स्क्रीनिंग की जानकारी सार्थक एप मे दर्ज की जायेगी। किल कोरोना अभियान का लक्ष्य हर एक संक्रमण की पहचान कर उसे उपचारित कर कोरोना को जड़ से खत्म करना है। वही बैठक मे उपस्थित मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी से प्रति दिवस लिए जाने वाले सैम्पलो के संबंध मे जानकारी ली गई।

संक्रमित व्यक्ति को लेकर बोले जिला कलेक्टर :

कलेक्टर श्री मीणा ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित अमले को निर्देश दिये कि आइसोलेशन वार्डो में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों को निर्धिारित मेनू के अनुसार डाईट उपलंब्ध कराई जाये। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। वही बैठक में उपस्थित सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाहर से आये व्यक्ति जिन्हें होम क्वारन्टाईन किया गया है उनकी सख्त निगरानी की जाये अगर एसे व्यक्ति बाहर घूमते हुये मिले तो इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com