24 घंटे के अंदर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे जैतहरी मार्ग पर जा रहे बुढार निवासी अमितेश दुबे को दर्जनभर युवकों ने घेर कर मारपीट की थी, जिसे घटना स्थल से राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था।
24 घंटे के अंदर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
24 घंटे के अंदर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तारShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। रविवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे जैतहरी मार्ग पर जा रहे बुढार निवासी अमितेश दुबे को दर्जनभर युवकों ने घेर कर मारपीट की थी, जिसे घटना स्थल से राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया था।

घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को जैसे ही लगी सक्रियता के साथ कारित करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई, महज 24 घंटे के अंदर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटनाक्रम में 3 बजे दोपहर से लगभग 2 बजे रात्रि तक कोतवाली पुलिस लगी रही, जवानों की सक्रियता की वजह से जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा गया। घायल युवक के बयानों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

यह है मामला :

जानकारी के अनुसार थाना बुढार निवासी अमितेश दुबे पिता विजय कुमार शर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष ने बीते सप्ताह मुस्लिम समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था, जिसके बाद वह अनूपपुर स्थित आस्था होटल में दोनो रह रहे थे, अमितेश किसी कार्य से जैतहरी जा रहा था, जहां पीछे से दर्जन भर युवक जो धनपुरी व बुढार के बताये जा रहे थे, उसके बाइक का पीछा अपने कई दो पहिया वाहन से कर रहे थे, छुलहा फाटक के पहले उसे घेर कर इतना मारा कि, वह बोलने के हालत में भी नहीं था, जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर किया गया था।

दर्ज हुई एफआईआर :

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किये गये युवकों में मोहसीन खान पिता माजिद अली उम्र 24 वर्ष निवासी शहडोल इतवारी मोहल्ला, मो. सोहेल पिता सिराज अहमद उम्र 19 वर्ष वार्ड नंबर-1 कॉलेज कालोनी धनपुरी, अरमान अख्तर पिता अख्तर हुसैन उम्र 19 वर्ष वार्ड नंबर-16 कछरी मोहल्ला धनपुरी, मो. उसमान पिता मो. इब्राहिम उम्र 24 वर्ष वार्ड नंबर-16 पुरानी नगर पालिका के पीछे धनपुरी के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 307, 342, 506 के तहत् मामला पंजीबद्व करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना में जुटी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका :

पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन से कोतवाली प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रों के नेतृत्व में एसआई प्रवीण साहू, एसआई सुरेश अहिरवार, एएसआई आर.एन. तिवारी, हेड कान्सटेबल विनोद पटेल, आरक्षक पी.एन. मिश्रा, पियूष नापित, गिरीश चौहान, कपिल सोलंकी, अनूप कुसाम, दिनेश बधइया, प्रवीण भगत, राजेश कवर व सुभाष पनिका सहित अन्य जवानों की भूमिका सराहनीय रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com