इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर चोरों का उत्पात,लाखों के माल पर किया हाथ साफ

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया।
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर लाखों की चोरी
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर लाखों की चोरीPriyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया। वारदात को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अंजाम दिया गया है। आरोपी शोरूम से दो लेपटॉप, 25 स्मार्ट फ़ोन, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर सहित मोबाइल एक्सेसिरीज चोरी कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

पिपलानी पुलिस के मुताबिक

आलोक गर्ग पुत्र राधेश्याम गर्ग (40) सी सेक्टर इंद्रपुरी पिपलानी में रहते हैं। उनकी सच्चिदानंद नगर स्थित मेन रोड पर गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से शोरूम है। आलोक ने बताया कि 16 नवंबर की रात करीब दस बजे वह शोरूम बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह शोरूम पर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गए। अंदर पहुंचने पर पता चला कि शेरूम के साइड की गैलरी वाला गेट खुला था। उन्होंने सामान चैक किया तो शोरूम में रखे ओप्पो कंपनी के 8, एमआई कंपनी के 7, सैमसंग कंपनी के 4 तथा वीवो कंपनी के 2 न्यू पैक मोबाइल गायब थे।

इसके अलावा एचपी कंपनी का एक बिलिंग लैपटाप, आईजन कंपनी की चार टीवी, मोबाइल फ़ोन की एसेसरीज, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन समेत लगभग 5 से 6 लाख रुपए का माल गायब था। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आलोक ने बताया कि, बदमाश शोरूम की साइड वाली गैलरी का गेट फांदकर साइड वाला दरवाजा तोड़कर भीतर घुसा था और सामान चोरी कर इसी रास्ते से भाग गया।

एक संदेही व्यक्ति कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बैरागढ़ स्थित बी न्यू बैरागढ़ में रहने वाले पंकज तिलवानी के खुले मकान से चोर दो मोबाइल फ़ोन कीमत 36 हजार पांच सौ रुपये चोरी कर ले गए। वारदात 15 नवंबर को सुबह आठ बजे की होना बताई गई है। पुलिस ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर शाहपुरा के फॉर्च्यून प्राइड त्रिलंगा में रहने वाली माया दास के घर सोने के जेवरात गायब हो गए। यह जेवरात गत मई महीने से 12 नवंबर के बीच गायब हुए हैं। फरियादी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नौकरानी पर शंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com