शहडोल : चुनिया में प्रशासन को चूना लगा रहे भू-माफिया

शहडोल, मध्य प्रदेश : शहर में प्रोपर्टी बाजार में मंदी के बावजूद कृषि भूमि टुकड़ों में बेचने का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। रजिस्टार कार्यालय से जुड़े तार।
चुनिया में प्रशासन को चूना लगा रहे भू-माफिया
चुनिया में प्रशासन को चूना लगा रहे भू-माफियाSantosh Tandon

शहडोल, मध्य प्रदेश। शहर में प्रोपर्टी बाजार में मंदी के बावजूद कृषि भूमि टुकड़ों में बेचने का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। लोगों को लुभावने सपने दिखाकर भूखंड बेच रहे हैं, वहीं जिला मुख्यालय से सटे ग्र्रामों में कृषि भूमि के टुकड़े हो रहे हैं और जिम्मेदारों ने अपनी आंखे मूंद रखी हैं।

मुख्यालय से लगी लगभग 5 किलोमीटर दूर पंचगांव रोड पर पूरा का पूरा विचारपुर से सिन्दूरी-चुनिया से लगे अन्य ग्राम पंचायतों के शासकीय भूमि के साथ-साथ आम काश्तकारों की भी जमीन भू-माफियाओं के कब्जों से नहीं बच पा रहा है और भू माफियाओं द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है, आम किसानों की भूमि कम कीमत पर लेकर बिना ऊंचे दामों पर लोगों को धोखे में रखकर बिना रेरा में रजिस्ट्रेशन जमीन बेच रहे।

बिना रेरा में रजिस्ट्रेशन के बेच रहे जमीन :

पचगांव स्थित शासकीय भूमि व काश्तकारों की जमीन वृहद तरीके से प्लाटिंग तो कर ली गई है साथ ही साथ उनमें रोड निकालकर आम नागरिकों को लगभग 200-250 प्रति वर्ग फीट के रेट में जमीनों को भू माफियाओं द्वारा बेचा जा रहा है, नियमों के तहत कॉलोनी बसाने से पहले कालोनाइजरों को रेरा में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिससे जमीन लेने वाले ग्राहकों को भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधाओं को सामना ना करना पड़े, लेकिन भू-माफियाओं द्वारा क्रेताओं को धोखें में रखकर भू-खण्ड बेचे जा रहे हैं।

नोटिस को किया दरकिनार :

चुनिया में बेचे जा रहे भूखंड के लिए पहुंच मार्ग बनाया गया है, वह ग्राम पंचायत सिंदूरी-चुनिया ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि है, ग्राम पंचायत चुनिया द्वारा भू माफियाओं को बार-बार नोटिस देते हुए समझाया गया था कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है, लेकिन माफियाओं ने पूरी ताकत लगाते हुए ग्राम पंचायत के नोटिस को दरकिनार कर रातों-रात उक्त भूमि पर रोड बना दी जिससे आम ग्राहकों को बताया जा सके कि उक्त भूखंड पर पूरी सुविधा उपलब्ध है और यही धोखे में रखकर अपनी जमीन को ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं।

एसडीएम कार्यालय पहुंची पंचायत :

भू-माफियाओं द्वारा भूखंड पर आने जाने का रास्ता ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि पर बनाया गया है, साथ ही भू-माफियाओं को पंचायत द्वारा नोटिस देकर सड़क निर्माण न करने की समझाईश दी गई थी, लेकिन कथित भू-माफियाओं द्वारा नोटिस के बावजूद सड़क निर्माण कर लिया गया, जिसके बाद ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत देते हुए शासकीय भू-खण्ड से कब्जा हटाए जाने का आवेदन दिया था, समय रहते अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो, आने वाले समय में पंचायत के विभिन्न विकास के कार्य बाधित होने से बच सकें।

भू माफियाओं के हौसले बुलंद :

रेरा कानून का असर जिले में नहीं दिखाई दे रहा है, कठोर प्रावधान होने के बाद भी आप पंजीकृत रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट व्यापार व्यवसाय कर रहे हैं और साथ ही ग्राहकों को धोखे में रखकर ऊंचे कीमत पर जमीन बेचकर खुद तो मालामाल हो रहे हैं, कथित लोगों द्वारा कृषि भूमि के टुकड़े कर दर्जनों की संख्या में रजिस्ट्री करवाई जा रही है, सूत्रों की मानें तो इस पूरे कार्य में रजिस्टार कार्यालय के जिम्मेदार भी अपनी जेबें गरम कर रहे हैं। खबर है कि पचगांव को नगर पालिका में शामिल होने की बातों का सपना दिखाकर जमीन के भाव बढ़ाकर बाहरी लोगों को ऊंचे दामों पर भू-खण्ड बेचा जा रहा है।

इनका कहना है :

मैं अभी अवकाश पर हूं, मुझे वाट्सएप पर उक्त मामले के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराईये, वापस आकर पूरे मामले को देखता हूं।

नरेश पाल, कमिश्नर, शहडोल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com