खाचरौद : गुरु नानक जयंती पर दिन में लंगर तो रात में निकला भव्य चल समारोह

खाचरौद, मध्य प्रदेश : पंजाबी खत्री समाज खाचरौद ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती कोविड 19 का पालन कर धूमधाम से मनाई।
गुरु नानक जयंती पर दिन में लंगर तो रात में निकला भव्य चल समारोह
गुरु नानक जयंती पर दिन में लंगर तो रात में निकला भव्य चल समारोहGaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित गुरुद्वारा पर प्रातः गुरुद्वारा को फूलों से सजाया गया यहाँ सुबह कीर्तन अरदास कर दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें समाजजन सहित श्रद्धालुओं ने लंगर में पहुँचकर प्रसादी ग्रहण की।

शाम 7 बजे नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से खत्री समाज द्वारा महंत ओमकार दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर समाजजनों का जुलूस बैंड बाजों से निकाला गया जो नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना थाना, गुरु नानक मार्ग रावला, कस्बा, शीतला माता, मार्ग गणेश देवली अनंतनारायण मंदिर, चबूतरा चौराहे, होते हुए नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुँचा जहाँ अरदास आरती कर प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम में खत्री समाज के वरिष्ठ जन कृष्णा कपूर , जय सहगल, मोरारी कपूर, ब्रजमोहन सहगल, कैलाश सहगल, राजीव कपूर, अजय कपूर, संजय कपूर, रिंकू कपूर,अमित कपूर, सौरभ टंडन, ऋषि कपूर, पवन सहगल गौरव कपूर सहित समाजजन एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

गुरु नानक देव जी के जुलूस के दौरान सवारी मार्ग पर सामाजिक लोगों द्वारा जुलूस का जगह स्वागत किया गया पुलिस प्रशासन से सब इंस्पेक्टर मोनिका तिवारी आरक्षक महेंद्र रातोदीया मुकेश गोयल सहित पुलिस अमला पूरे समय तैनात रहा नायाब तहसीलदार शिवकांत पांडे सपत्नीक पूरे समय श्री गुरु नानक जी की सेवा में उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com