रतलाम में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना का आंकड़ा
रतलाम में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना का आंकड़ाSocial Media

शून्य तक जाते-जाते फिर बढ़े कोरोना संक्रमित

लापरवाह हो रहा शहर, रतलाम में शून्य तक जाते-जाते फिर बढ़े कोरोना संक्रमित। तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

राज एक्सप्रेस। रतलाम में लम्बे लाकडाउन के बाद शहर पुनः रफ़्तार पकड़ रहा था। लेकिन रफ़्तार कुछ ज़्यादा ही तेज हो गई। अभी एक घंटे पहले रतलाम में तीन ओर युवक कोरोना संक्रमित आए है। उनके परिजनों को भी आइसोलेट किया गया है।

कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों युवक अलग- अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिससे अब शहर में तीन और नए कंटेंटमेंट एरिया बनाए जाएँगे। प्रशासन ने फ़िलहाल तीन कोरोना संक्रमित की जानकारी दी है।

रतलाम शहर को लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोगों ने यह मान लिया था कि, अब कुछ नहीं होगा। यह लापरवाही कब मुसीबत बन जाएगी नहीं समझ पाए। हालाँकि छूट सीमित समय के लिए ही है लेकिन बाज़ार में नजर आ रही भीड़ धड़ल्ले से प्रशासन के निर्देशों की धज्जियों उड़ा रही है ।

लापरवाह भीड़ पहले भी ना समझी दिखा चुकी है। यह तो ठीक है की कोरोना टेस्ट रतलाम में ही हो रहे है जिससे निर्णय भी जल्दी हो पा रहे है। प्रशासन ने लगभग सब कुछ सामान्य कर दिया था। जिसने लोगों ने सहयोग भी किया लेकिन फिर शहर की तेज रफ़्तार ने मुसीबत ला खड़ी कर दी है।

आज यहाँ प्रशासन को मेडीकल कालेज से तीन युवकों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इसमें से एक 22 वर्षीय युवक राजस्व कालोनी का, दूसरा 25 वर्षीय युवक महर्षि दयानन्द मार्ग (धानमण्डी) का और तीसरा 26 वर्षीय युवक काटजू का निवासी है। यह तीनों युवक पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक मरीज के करीबी मित्र हैं। इन लोगों को कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर क्वारेन्टीन किया गया था और इनके सैम्पल लिए गए थे।

आज तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इनके परिजनों को क्वारेन्टीन कर उनके भी सैम्पल लिए जा रहे हैैं और तीनों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। तीनों संक्रमित अलग अलग क्षेत्रों के हैं, इसलिए अब तीन नए कन्टेंटमेन्ट क्षेत्र राजस्व कालोनी, काटजू नगर और दयानन्द मार्ग में बनाए जाएंगे। अब तक यहाँ कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है। इनमें से 32 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं। दो मरीज पहले से मेडीकल कालेज में उपचाररत हैैं। अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पाँच हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com