मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव
मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गवSocial Media

शराब नीति पर बोले नेता प्रतिपक्ष मप्र का नाम मदिरा प्रदेश हो जाएगा

मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश की काँग्रेस सरकार पर जमकर बोलते हुए कहा, मध्य प्रदेश का नाम मदिरा प्रदेश हो जाएगा।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। भार्गव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि, प्रदेश को मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश बनाएंगे लेकिन अब कमलनाथ जी मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बना रहे हैं। उन्होंने कहा, डग-डग रोटी पग-पग नीर की कहावत की जगह गांव-गांव मदिरा दुकान चरितार्थ कर रहे हैं। यही वक़्त है बदलाव का।

नेता प्रतिपक्ष ने मध्यप्रदेश की नई शराब नीति पर तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रदेश में नई मदिरा दुकाने खोली जाएगी, तो मध्य प्रदेश का नाम मदिरा प्रदेश हो जाएगा और गांव-गांव में शराब की नदियां बहेंगी। इससे प्रदेश का भविष्य खराब होगा।

अफसरों के रवैए से नाराज नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा, अफसर संविधान और व्यवस्थाओं में रहकर अपना काम करें। सरकारें आती-जाती रहती हैं। मध्य प्रदेश के अफसर सरकार की चरण वंदना कर रहे हैं। अगर ऐसा ही है तो कांग्रेस को अपना चुनाव कार्यालय वल्लभ भवन में ही खोल लेना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो वचन अतिथि विद्वानों सहित हर वर्ग से किये थे। उन सब में सरकार अब वचन भंग कर चुकी है। आज अतिथि विद्वान बहनें मुंडन करवाने के लिए मजबूर हैं। यह पूरी तरह विफल सरकार है। मैं अतिथि विद्वानों का मुद्दा विधानसभा में प्रमुखता से उठाऊंगा।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चेहरे की शर्म मर चुकी है। पहले अतिथि विद्वान के नाबालिग बच्चे की मौत, चंदिया के अतिथि विद्वान द्वारा आत्महत्या और अब महिला अतिथि विद्वान द्वारा मुंडन इन सबके लिए सिर्फ कमलनाथ सरकार ही जिम्मेदार है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com