इंदौर चिड़ियाघर परिसर से लापता हुआ तेंदुआ दूसरे दिन भी नहीं मिला
इंदौर चिड़ियाघर परिसर से लापता हुआ तेंदुआ दूसरे दिन भी नहीं मिलाRaj Express

इंदौर चिड़ियाघर परिसर से लापता हुआ तेंदुआ दूसरे दिन भी नहीं मिला, तलाशी अभियान जारी

इंदौर, मध्यप्रदेश : बुरहानपुर से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय बुधवार रात लाया गया लापता तेंदुआ आज दिनभर की खोजबीन के बावजूद नहीं मिल सका है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। बुरहानपुर से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (चिड़ियाघर) बुधवार रात लाया गया लापता तेंदुआ आज दिनभर की खोजबीन के बावजूद नहीं मिल सका है।

चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि बुधवार वन विभाग का अमला एक छह माह के तेंदुए को बुरहानपुर से रेस्क्यू कर लाया था। देर रात यहां पहुंचे रेस्क्यू दल को प्रोटोकॉल के तहत पिंजरे में कैद वाहन में रखे तेंदुए को चिड़ियाघर परिसर में रुकने की अनुमति दी थी। गुरुवार सुबह वाहन में रखा पिंजरे में से तेंदुए लापता मिला। तद्पश्चात 52 एकड़ क्षेत्र में फैले प्राणी संग्रहालय में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

गुरुवार दिन-रात सघन तलाशी की के बाद शुक्रवार को भी तेंदुए की तलाश जारी है। तेंदुए के लापता होने के बाद सबसे पहले चिड़ियाघर में लगे 22 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए, जिसमें से प्रवेश द्वारा पर खड़े वाहन को कवर कर रहे एक कैमरे में बेहद धुंधली तस्वीरों के एक तेंदुए जैसी आकृति वाहन से बाहर आती नजर आ रही है। हालांकि धुंधली तस्वीर होने के चलते इस बात पर संशय की स्थिति है कि तेंदुए को चिड़ियाघर परिसर तक लाया भी गया या नहीं लाया गया।

यहां पहुंचे घायल अवस्था में लाये गए तेंदुए को आखिर क्यों अविलंब उपचार में नहीं लिया गया, रात में ही ये क्यों सुनिश्चित नहीं किया गया कि तेंदुए वाहन में ही था या नहीं जैसे प्रश्नों पर सफाई देते कहते हैं कि उन्हें वन अधिकारियों ने बताया था कि तेंदुए के पैर में मामूली खरोच है। साथ ही रात्रि कालीन समय अवधि में मेडिकल स्टाफ नहीं होने के चलते केवल तेंदुए रखे वाहन को यहां रखने की अनुमति दी गई थी।

उधर डॉ. यादव जिस वक्त वाहन चिड़ियाघर में लाया गया था उस वक्त तेंदुआ वाहन में नहीं था का भी दावा कर रहे हैं। जबकि वन विभाग के अधिकारी चिड़ियाघर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। चिड़ियाघर के भीतर तथा आसपास के रहवासी क्षेत्रों में भी तलाशी दल तेंदुए को खोजने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co