सिंगरौली जिले के मोरवा थाने का पुस्तकालय बना मिसाल, लग रही युवाओं की भीड़
सिंगरौली, मध्यप्रदेश। एक वो भी दौर था जब लोग आपस में मिल बैठ कर बातें करते थे एक दूसरे से विचार साझा करते थे। जिसे नई पीढ़ी देखकर व्यवहारिकता की बातें सीखी जाया करती थीं। यह अगली पीढ़ी के भविष्य निर्माण में भी हितकारी था। लोगों के आचरण में दूसरे के प्रति जुड़ाव झलकता था। हर चर्चा ज्ञानवर्धक और मजेदार होती थी। आज के जमाने में लोगों ने मिलना, बाते करना, साथ बैठना और सबसे जरूरी पढ़ना कम कर दिया है। इन सबका असर अब समझ में आने लगा जब समाज में आपसी जुड़ाव की कमी से व्यवहार कुशलता और नैतिकता में कमी आईं है तथा छोटे बड़े हर अपराध में बढ़ोतरी हुई है।
अब जहां अपराध है वहां पुलिस तो होगी ही और इसी तारतम्य में एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने थाने में एक पुस्तकालय स्थापित किया। मजेदार बात है कि पुस्तकें भी आम जनता से ही ली गई जिनसे वो जुडे़ हैं और लगा दिया एक बेहतीन गलीचा और आरामदयक सोफ़ा। जहां बैठकर लोग एक दूसरे से ज्ञानवर्धक बातें भी जान सकेंगे और पुस्तकों के समुंदर में डुबकी लगाकर ज्ञान रूपी मोती पा सकेंगे।
कुछ दिन पूर्व इस पुस्तकालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के हाथों द्वारा किया गया था। तब से लोगों में इस पुस्तकालय के लिए उत्सुकता जागी और लोग धीरे-धीरे पुस्तकालय आने लगे और अब इस पुस्तकालय ने और विस्तृत रूप धारण कर लिया है। खासकर जिनकी उम्मीद नहीं थी वो आज के नवयुवक जो लैपटॉप और व्हाट्सएप पर अधिक समय बिताना चाहता है वह भी इस पुस्तकालय में पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य के पुस्तक प्रेमियों द्वारा दान की गई इस पुस्तकालय की पुस्तकों से भी लोग लाभ उठा रहे हैं। जिससे एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी का सपना साकार होता दिख रहा है। पुस्तकालय में पहुंच रहे लोगों में अच्छी और नई चीजें जानने की उत्सुकता साफ देखी जा सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।