बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत
बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौतSocial Media

आकाशीय बिजली का कहर: सिवनी में बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत

सिवनी, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सिवनी में आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया, यहां बिजली गिरने की घटना में कई मवेशियों की मौत हो गई हैं।

सिवनी, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में मानसून की दस्तक के साथ कुदरत का कहर भी बरसने लगा है। इस बीच खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के सिवनी में आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया, सिवनी में बिजली गिरने की घटना में कई मवेशियों की मौत हो गई हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

लखनादौन विकासखंड की ग्राम पंचायत औरापानी अंतर्गत गांव कुडारी में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन मवेशी की मौत हो गई और एक बछड़ा झुलस गया है। बताया जा रहा है कि, गांव कुडारी निवासी भरत उपरेलिया सुबह अपने मवेशियों को लेकर खेत गए हुए थे। खेत में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरी, जहां खेत में मौजूद एक बैल दो गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बछड़ा झुलस गया।

ग्रामवासियों ने शीघ्र ही उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की :

मवेशियों की मौत की सूचना तत्काल संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक गजराम डहेरिया को दी। ग्रामवासियों ने पीड़ित पशु मालिक के पशुओं की मौत होने पर शासन प्रशासन के ओर से शीघ्र ही उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आई कई महिलाएं :

वहीं सिवनी के छपारा थाना अंतर्गत सुआखेड़ा में कल शाम तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और बिजली की चपेट में 11 महिलाएं आ गई है। घायल महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य छपारा में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी के साथ अब अरब सागर में भी मानसून एक्टिविटी तेज होने से भोपाल, जबलपुर, सागर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है और इस बीच आकाशीय बिजली लोगों पर कहर बनकर टूट रही है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com