MP में आकाशीय बिजली का बरपा कहर, सतना जिले में बिजली गिरने से 7 की माैत

सतना, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच एमपी के सतना जिले में बुधवार को गरज चमक के साथ हुई झमाझम बारिश, इसी दौरान शहर में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।
सतना जिले में बिजली गिरने से 7 की माैत
सतना जिले में बिजली गिरने से 7 की माैतSyed Dabeer Hussain - RE

सतना, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां खतरनाक महामारी जैसी बीमारी से लोग पेरशान हैं, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहेें हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार को तेज आंधी और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई, इसी दौरान शहर में में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।

जिले में बिजली गिरने से 7 लोगों की हुई माैत :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, बता दें कि बाणसागर डैम में मछली पकड़ने गए 7 लोगों पर गिरी बिजली, हादसे में 4 की मौत हो गई, वही 3 जख्मी है और अन्य दो घटनाओं में 3 लोग मारे गए हैं।

पहली घटना बदेरा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा पुरानी बस्ती की :

बदेरा थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार दोपहर को ककरा गांव निवासी 7 लोग बाण सागर डैम में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान दोपहर में आंधी-तूफान और बारिश आई और ये लोग बचने के लिए हनुमान मंदिर के पीछे छिप गए और तभी यहाँ अचानक बिजली गिर गई, जिसमें सभी लोग झुलस गए, हादसे में अविनाश, जितेंद्र, सुरेन्द्र की मौत हो गई। वहीं भरत ने इलाज शुरू करने से पहले ही दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र के कैलासपुर गांव की :

बता दें कि मझगवां थाना क्षेत्र से आकाशीय बिजली गिरकर से मौत का मामला सामने आया है, ये दूसरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र के कैलासपुर गांव में हुई, मझगवां थाना क्षेत्र के कैलासपुर गांव में शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई हैै।

तीसरी घटना रामनगर थाना क्षेत्र की :

इसके अलावा रामनगर थाना क्षेत्र में छोटेलाल साकेत निवासी डागा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा रामनगर से हर्रई रोड पर हुआ। राह चलते युवक पर बिजली गिरने की आशंका है। आपको बता दें कि कोरोना संकटकाल के अलावा हादसे और प्राकृतिक आपदा से भी लोग परेशान है, संकट में आंधी-तूफान, तेज गरज के साथ झमाझम बारिश जैसी घटनाओं से रहवासी परेशान हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com