ग्वालियर: रेट लिस्ट से अधिक दाम पर बेची जा रही हैं शराब, 13 दुकानें सस्पेंड

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रदेश के ग्वालियर रेट लिस्ट से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाली दुकाने सस्पेंड, इस कार्रवाई में 13 दुकानों के लाइसेंस 1 दिन के लिए किए सस्पेंड।
 ग्वालियर में 13 दुकानें सस्पेंड
ग्वालियर में 13 दुकानें सस्पेंडSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स :

  • ग्वालियर में दाम से अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर हुआ मामला दर्ज

  • आबकारी विभाग ने 37 दुकान मालिकों पर किया मामला दर्ज

  • इस मामले में आबकारी विभाग की कार्रवाई 13 लोगों पर की गई है

  • दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर की गई है कार्रवाई

  • इस कार्रवाई में 13 दुकानों के लाइसेंस 1 दिन के लिए किए सस्पेंड

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच पूरे देश में नशीली वस्तुओं का कारोबार चोरी छिपे से चल रहा है, नशीली वस्तुओं के इस कारोबार में कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में शराब की कालाबाजारी की वजह से शराब की कीमत रेट लिस्ट से ज्यादा दाम पर शराब बेची जा रही हैं, मिली जानकरी के मुताबिक ग्वालियर में रेट लिस्ट से ज्यादा दाम पर शराब बेचने की खबर सामने आई है। दुकानदार मनमानी कीमत पर शराब बेच रहे हैं।

जानिए पूरी खबर

मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में दाम से अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर हुआ मामला दर्ज। आबकारी ने 37 दुकान मालिकों पर मामला दर्ज किया गया है जबकि आबकारी विभाग की कार्रवाई 13 लोगों पर की गई है। रेट लिस्ट से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाली 13 दुकानें सस्पेंड की गई हैं।

13 दुकानों के लाइसेंस 1 दिन के लिए किए सस्पेंड :

बता दें कि इस कार्रवाई में ग्वालियर जिले की 13 दुकानों के लाइसेंस 1 दिन के लिए सस्पेंड किये गये हैं। आबकारी विभाग के अनुसार अगस्त 2020 से नवंबर 2020 के बीच उक्त दुकानों के खिलाफ शिकायत विभाग पर पहुंची थी जिसके बाद दुकानों पर चस्पा की गई रेट लिस्ट के बाद भी उन रेटो से अधिक दामों पर शराब बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com