शराब दुकान का ठेका प्रभात पट्टन और बिक रही मुलताई में...''देसी दुकान पर विदेशी शराब''

मासोद, रायआमला में देसी शराब दुकान एवं आसपास क्षेत्र- ढाबे से शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से कराई जाती है, बावजूद इसके संबन्धित विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, मिलीभगत का संदेह...
देसी दुकान पर विदेशी शराब
देसी दुकान पर विदेशी शराबरवि सोलंकी

मुलताई, मध्य प्रदेश। मासोद में खुलेआम पुलिस संरक्षण में शराब बिक्री का मामला सामने आने के बाद नगर में भी प्रभात पट्टन के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया है। प्रभात पट्टन के ठेकेदार द्वारा नगर में धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। इसके लिए ठेकेदार के लोगों द्वारा बकायदा मोबाईल से आर्डर लेकर शराब की सप्लाई ग्राहकों को की जा रही है।

लंबे समय से यह अवैध शराब का खेल चल रहा है, लेकिन संबन्धित आबकारी अधिकारी के अभी तक यह मामला संज्ञान में नही आया है। बताया जा रहा है कि पूरा खेल प्रभात पट्टन ठेकेदार के मुलताई स्थित आफिस से संचालित हो रहा है।

उक्त आफिस पूर्व से ही विवादित है, जहां के एक कर्मचारी द्वारा जघन्य हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है। इधर बताया जा रहा है कि शराब बिक्री में एक अनुभवी कर्मचारी द्वारा मुलताई के ग्राहकों को विशेष रियायत देकर माल बेचा जा रहा है, जिससे प्रभात पट्टन के नाम पर आने वाली शराब धड़ल्ले से मुलताई में बेची जा रही है।

पूरे मामले में जब आबकारी के उप निरीक्षक गौरव पांडे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, यदि एैसा है तो वे तत्काल पूरे मामले में कार्यवाही करेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में प्रभात पट्टन का ठेका चला रहे ठेकेदार का पूर्व में मुलताई का ठेका था, जिससे कर्मचारियों के नगर के सुराप्रेमियों से संपर्क बने हुए हैं। वर्तमान में मुलताई का ठेका नहीं रहने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा मुलताई में अपनी जान- पहचान के आधार पर शराब की अवैध तौर पर बिक्री की जा रही है।

देसी शराब दुकान से बेच रहे थे विदेशी शराब :

प्रभात पट्टन क्षेत्र के ग्राम रायआमला में देसी शराब की दुकान से ठेकेदार के खास कर्मचारी द्वारा विदेशी शराब की बिक्री कराई जा रही थी, जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी। ग्रामीणों के अनुसार देसी शराब की दुकान से विदेशी शराब की बिक्री नहीं की जा सकती, लेकिन इसके बावजूद रायआमला में धड़ल्ले से विदेशी शराब सुराप्रेमियों को उपलब्ध कराई जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार्यवाही के बावजूद वर्तमान में देसी शराब से चोरी छिपे अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री चालू है।

ढाबे से की जा रही थी शराब की अवैध बिक्री :

शराब बिक्री में अनुभवी कर्मचारी द्वारा रायआमला के पास स्थित एक ढाबे से भी जमकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कराई जा रही थी। इसकी शिकायत के बाद पुलिस द्वारा उक्त ढाबे से भी अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई शराब की बोतलें जब्त कर कार्यवाही की गई थी। आश्चर्य जनक तथ्य यह है कि मुलताई नगर सहित प्रभात पट्टन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री कराई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद संबन्धित विभाग द्वारा अभी तक कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई है, जो कहीं ना कहीं विभाग की मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है।

इनका कहना है :-

प्रभात पट्टन ठेकेदार द्वारा मुलताई में शराब की बिक्री की जा रही है इसकी जानकारी मिली है। पूरे मामले में जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

गौरव पांडे, आबकारी, उप निरीक्षक, मुलताई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com