तालाबंदी 4 की तैयारीे कुछ सख्ती-हल्की छूट के साथ खत्म होगा लॉकडाउन 3

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच तीसरे चरण के लॉकडाउन की समाप्ति से पहले मध्यप्रदेश में तालाबंदी 4 की तैयारीे में सरकार, जानिए क्या और बढ़ेगा लॉकडाउन?
तालाबंदी 4 की तैयारीे
तालाबंदी 4 की तैयारीे Syed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में जानलेवा 'कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच तीसरे चरण के लॉकडाउन 3.0 की समाप्ति 17 मई के करीब होने वाली है। इसी के बीच लॉकडाउन 4.0 को लेकर जरिए चर्चाओं में ये संकेत नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन 1, लॉकडाउन 2 और लॉकडाउन 3 से अलग नियम बनाने की भी बात कही है।

नए नियमों वाला होगा लॉकडाउन

आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन 3.0 की मियाद भी 17 मई खत्म होने वाली है। वहीं लॉकडाउन को लेकर प्रश्न किये जा रहे हैं कि कब तक रहेगा लॉकडाउन और कितनी मिलेगी रियायत? वहीं जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।

लॉकडाउन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई दिन से अधिक समय से लॉकडाउन जारी है, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार साफ कर चुकी है कि लॉकडाउन की मियाद और बढ़ाई जाएगी, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है क्या लॉकडाउन और आगे बढ़ेगा और इसका स्वरूप क्या होगा?

प्रदेश में 18 मई से शुरू हो सकता है लॉकडाउन 4

कोरोना वायरस के कारण लगातार लागू लॉकडाउन का अगला चरण सोमवार से शुरू हो जाएगा। सूचना मिल रही है कि मध्य प्रदेश में 18 मई से लॉकडाउन 4 शुरू हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रह सकता है। राज्य सरकार ने इसकी रणनीति तैयार कर ली है।

कुछ शर्तों और प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन नए नियमों के साथ हो सकता है शुरू

-कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा, बड़े धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर फिलहाल पाबंदी ही रहेगी।

-जहां करोना नहीं फैला है वहां ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ दुकानें खुलेंगी और निजी दफ़्तरों को खोला जाए।

-रेड जोन में आने वाले इलाकों में सख्ती रहेगी, लेकिन ऑटो और टैक्सियों को यात्रियों की सीमित संख्या के साथ संचालन की इजाजत मिल सकती है।

-ग्रीन जोन वाले इलाकों में यातायात की सुविधा दी जा सकती है, छूट सावधानियां बरतने की शर्त पर दी जा सकती हैं।

-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में सभी को करना होगा।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव व लॉकडाउन के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com