कोरोना का तांडव: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीहोर में 10 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

सीहोर, मध्यप्रदेश। काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 10 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
सीहोर में लॉकडाउन
सीहोर में लॉकडाउनPriyanka Yadav-RE

सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है, प्रदेश में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां कई जिलों संक्रमण की चपेट में हैं वहीं दूसरी तरफ संकटकाल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है इस बीच अब सीहोर जिले तेजी से कोरोना से बढ़ते मामले सामने आने से लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

सीहोर में बढ़ा लॉकडाउन :

काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या और बढ़ते माैत के आंकड़ाें कारण पहले ही कई जिलों में लॉकडाउन लागू है वही बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए अब मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 10 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

सीहोर में 10 मई तक लॉक रहेगा :

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र के निर्देश के बाद 10 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर शामिल हो गया। बता दें कि कलेक्टर ने सीहोर जिले में कोरोना कर्फ्यू रखने का आदेश जारी कर दिया है, सीहोर में 10 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉक रहेगा।

बताते चलें कि एमपी में कोरोना जैसे घातक वायरस ने तांडव मचा रखा है। जिससे रोजाना कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, कोरोना के नए केसों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रदेश में सरकार ने 10 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने पर जिलों को सहमति दे दी है, केंद्र सरकार के आदेश पर ये निर्णय लिया जा रहा है। बताते चलें कि शुरुआत होशंगाबाद, उज्जैन, देवास से हो भी गई है तो इंदौर में गांवों में सख्ती बढ़ा दी गई है।

आपको बताते चलें कि एमपी में बढ़ रही कोरोना की इस बढ़ती तेज रफ्तार ने हर किसी को सहमा कर रख दिया है, बता दें कि कई जिलों से तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों और मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, बता दें कि प्रदेश के चार बड़े शहरों में 5252 नए केस सामने आए, जबकि 25 मौतें हुईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com