भोपाल: टिड्डी दल ने दी दोबारा आमद, कीटनाशक का किया छिड़काव

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में एक ओर महामारी कोरोना का संकट व्याप्त है वहीं दूसरी ओर टिड्डी दल के धावा बोलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
टिड्डी दल ने दी दोबारा आमद
टिड्डी दल ने दी दोबारा आमदSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर महामारी कोरोना का संकट व्याप्त है वहीं दूसरी ओर टिड्डी दल के धावा बोलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं इस बीच ही राजधानी भोपाल में टिड्डी दल के दोबारा प्रवेश करने की खबर मिली है। जहा लाखों की संख्या में टीड्डियों ने किसानों की फसलों पर धावा बोला है। इसके अलावा फायर बिग्रेड की टीम द्वारा उन पर केमिकल का प्रयोग भी किया गया है।

शहर के कुछ हिस्सों में फसलों को पहुंचाया नुकसान

इस संबंध में, टिड्डियों का दल जहां राजधानी भोपाल के फंदा, खजुरी, पिपलिया, ईंटखेड़ी, कजलास, लखापुर, मुंगालिया में दिखाई दिया तो वहीं बड़ी संख्या में किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा छाप क्षेत्र में सर्वाधिक टिड्डियों को देखा गया जहां किसान सवार्धिक सब्जियां लगाते हैं। इस स्थिति में किसानों ने ताली और थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया है। वहीं फिलहाल सब्जियों में नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान
किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसानSocial Media

राहगीरों को भी होना पड़ा परेशान

आपको बताते चलें कि, शहर के विभिन्न् इलाकों में बड़ी संख्या के साथ जहां आसमान में टिड्डी मंडराते रहे वहीं कई कालोनियों की बहुमंजिला इमारतों के फ्लैटों में भी बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने आतंक मचाया है। इसके साथ सड़कों पर चल रहे लोगों को भी टिड्डियों के झुंड से होकर गुजरना पड़ा। इसमें भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि टिड्डी दल ने दोपहर बाद विदिशा जिले की तरफ से भोपाल शहर में प्रवेश किया। अभी इन्होंने बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। इन पर नजर रखी जा रही है। किसी का नुकसान नहीं होने देंगे।

केमिकल का छिड़काव कर किया भागने का प्रयास

आपको बताते चलें कि, राजधानी के कटारा हिल्स के लहारपुरा नर्सरी में रविवार से डेरा डाले टिड्डियों के दल पर सुबह करीब 6 बजे से सभी विभागों की टीम ने टिड्डियों को भगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए जिसके बाद ही जोर की आवाजों के साथ ही कैमिकल का छिड़काव शुरू किया गया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद टिड्डियां जहां कुछ मर गई तो कुछ उड़ गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com