Morena : ननि के लेखाधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा

मुरैना, मध्यप्रदेश : नगर निगम में बतौर लेखाधिकारी पदस्थ संतोष शर्मा के यहां बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा डाला। टीम ने संतोष शर्मा के मुरैना व ग्वालियर स्थित तीन मकानों पर एक साथ कार्रवाई की।
ननि के लेखाधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा
ननि के लेखाधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापाRaj Express

मुरैना, मध्यप्रदेश। नगर निगम में बतौर लेखाधिकारी पदस्थ संतोष शर्मा के यहां बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा डाला। टीम ने संतोष शर्मा के मुरैना व ग्वालियर स्थित तीन मकानों पर एक साथ कार्रवाई की। दिनभर चली कवायद के दौरान टीम मेंबर्स को वहां से नकदी व जेवरात सहित संपत्ति के कुछ दस्तावेज मिलने की खबर है। हालांकि कार्रवाई का नतीजा देर शाम तक सामने नहीं आ सका था। लेखाधिकारी संतोष शर्मा की शिकायत काफी समय से लोकायुक्त में की जा रही थीं। उनके विरोधियों द्वारा जब बार-बार शिकायत की तो लोकायुक्त की टीम ने संज्ञान लिया और अपनी जांच-पड़ताल के बाद बुधवार की सुबह 4 बजे संतोष शर्मा के बसंत बिहार कॉलोनी स्थित मकान पर धावा बोल दिया। कोतवाली पुलिस को साथ लेकर पहुंची टीम ने पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर उसे खंगालना शुरू कर दिया। अलमारी से सोना-चांदी जेवरात, नकदी व सभी कागजात एक जगह रखकर टीम उन्हें परखने लगी। घर में मिला सोना कितना खरा है यह परखने के लिए टीम ने एक ज्वेलर्स को बुला लिया।

खबर है कि छानबीन के बाद लोकायुक्त की टीम को 300 ग्राम वजन के सोने के जेवर मिले। इसके अलावा साढ़े चार लाख रुपए की नकदी, चार गाड़ी और तीन मकानों के कागजात मिले हैं। इसके अलावा मुरैना में ही उनके एक अन्य मकान सहित ग्वालियर स्थित मकान पर भी लोकायुक्त की टीम ने छापा डाला और वहां तलाशी ली। टीम ने संतोष शर्मा से बंद कमरे में काफी समय तक पूछताछ भी की लेकिन जानकारी के अनुसार टीम को कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है।

अफवाहों का बाजार रहा गर्म :

लेखाधिकारी संतोष शर्मा के घर लोकायुक्त का छापा पड़ने की खबर सुबह होते ही शहर में फैल गई। लोग अपने मुताबिक कहानी बनाकर एक-दूसरे को सुनाने लगे। किसी ने करोड़ों का माल मिलने की अफवाह फैलाई तो किसी ने सोने-चांदी के जेवरात व भारी भरकम नकदी मिलने की बात कही। बंद कमरे में चल रही लोकायुक्त की कार्रवाई को लोग बाजार में अपने अनुसार परिभाषित करते रहे। जबकि जानकारी के अनुसार लोकायुक्त की टीम को की गई शिकायत के अनुसार सम्पत्ति नहीं मिली है।

इनका कहना :

कार्रवाई अभी चल रही है। जल्द ही यह सामने आ जाएगा कि इसका नतीजा क्या रहा। फिलहाल कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।

संजीव सिन्हा, इंस्पेक्टर, लोकायुक्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co