लोकायुक्त के शिकंजे में जनपद पंचायत के AE फंसे

ग्वालियर, मध्यप्रदेशः शिकायतकर्ता से मिली शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने AE को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा।
लोकायुक्त ने AE को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा।
लोकायुक्त ने AE को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा।Social Media
Submitted By:
Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की जनपद पंचायत के मुरार कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है जिसमें कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जिस मामले को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अधीन दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, मुरार जनपद पंचायत की गुर्री ग्राम पंचायत की शिकायतकर्ता सरपंच ने जनपद पंचायत के खिलाफ ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल इस संबंध में शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता सरपंच ने बताया कि, गांव में 23 लाख रु की कीमत से बनने वाली 800 मीटर की सीसी रोड के निर्माण के स्वीकृति के तौर पर जनपद पंचायत के AE ने 50 हजार रुपयों की मांग की थी और सड़क की स्वीकृति का इस्टीमेट नहीं बना रहे थे।

योजनाबद्ध तरीके से की लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
योजनाबद्ध तरीके से की लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाईSocial Media

योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा :

इस मामले पर शिकायतकर्ता सरपंच ने ग्वालियर के लोकायुक्त अनिल शुक्ला को शिकायत की थी, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जनपद पंचायत के AE को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के अनुसार शिकायत सरपंच ने AE को 10 हजार की रिश्वत देने का सौदा तय किया। जब शिकायतकर्ता रिश्वत देने जनपद पंचायत मुरार कार्यालय पहुंचा तो पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने AE को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co