MP में 10वीं-12वीं की परीक्षा की समय अवधि को कम करने के लिए बड़े बदलाव किए

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में 10वीं-12वीं के लिए शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किये जा रहे हैं अब 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा की अवधि 35-40 दिन की जगह 25 दिन हाे सकेगी।
शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव
शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलावSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर कोरोना का कहर चरम पर है वहीं छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल छाए हुए हैं जो कब हटेंगे ये सब मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच की एक महत्वपूर्ण खबर भी आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किये जा रहे हैं, सिलेबस से लेकर परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी की जा रही है।

10वीं-12वीं की परीक्षा अब 35-40 की जगह 25 दिन में हाे सकेगी :

बता दें कि नए सत्र से 10वीं और12वीं की परीक्षा की समय अवधि काे कम करने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है, 10वीं और12वीं कक्षाओं की परीक्षा की अवधि 35-40 दिन की जगह 25 दिन हाे सकेगी, मूल्यांकन अवधि के लिए भी 10 से 15 दिन के समय की बचत होगी।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 8 विषयाें काे अब 4 कर दिया गया है। काॅमर्स और आर्ट्स फैकल्टी के अर्थशास्त्र विषयाें काे भी एक किया गया है। इन पांचाें विषयाें के सिलेबस और पेपर अब एक ही हाेंगे। मंडल ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पुराने 21 ट्रेड भी बंद कर दिए हैं।

आपको बताते चलें कि 16 अक्टूबर को शिक्षा और पाठ्यक्रम को लेकर भी बदलाव किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी 9वीं, 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया था जिसके चलते हिंदी व अंग्रेजी भाषा के विशिष्ट व सामान्य विषय नहीं हाेंगे अब सिर्फ दाे ही विषय हिंदी एवं अंग्रेजी शामिल होंगे। विषयों को लेकर जहां बदलाव किए गए थे वहीं अब इनकी पुस्तकें भी अलग- अलग नहीं हाेंगी। जहां ये पुस्तकें एनसीईआरटी की ही हाेंगी, वहीं मंडल ने अन्य विषयाें के साथ इन विषयाें की पुस्तकाें की सूची जारी कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com