मध्य प्रदेश के  विधानसभा अध्यक्ष ने 22 बागी विधायकों को दिया नोटिस
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने 22 बागी विधायकों को दिया नोटिसSocial Media

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने 22 बागी विधायकों को दिया नोटिस

मध्‍य प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस पार्टी के 22 बागी विधायकों को नोटिस भेजकर आज मिलने बुलाया है। जानिए आखिर क्या होगा इन 22 विधायकों का...

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने 22 बागी विधायकों को नोटिस भेज दिया है। इन विधायकों से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है या दबाव में आकर। स्‍पीकर ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब बीजेपी ने मांग की है कि कमलनाथ सरकार सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में विश्‍वासमत हासिल करे।

कांग्रेस सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार को कांग्रेस छोड़ने और 22 विधायकों के इस्तीफे से 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार बड़ी मुश्किल का सामना कर रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के चीफ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 'राज्य सरकार के अल्पमत में होने के कारण हम राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से 16 मार्च को बहुमत परीक्षण की मांग करेंगे। राज्यपाल और स्पीकर के पास 22 विधायकों के इस्तीफे हैं और अब उन्हें इस पर फैसला करना है।'

कांग्रेस का कहना है कि वह 22 विधायकों के इस्तीफे पर फैसला होने के बाद वह विश्‍वासमत के लिए तैयार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि स्पीकर ने इस्तीफा देने वाले छह मंत्रियों सहित 22 विधायकों को नोटिस जारी किए हैं। उनका कहना था कि ये विधायक अपने इस्तीफे देने के लिए विधानसभा स्पीकर से क्यों नहीं मिल रहे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। 228 विधायकों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 114 थी और कांग्रेस सरकार को 4 निर्दलीय, दो बीएसपी और एक एसपी विधायक का समर्थन हासिल था। कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने पर विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या घटकर 206 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा 104 हो जाएगा। कांग्रेस के पास अपने 92 विधायक बचेंगे, जबकि बीजेपी के विधायकों की संख्या 107 है। बता दें, विधानसभा की मौजूदा स्तिथि के अनुसार कांग्रेस के पास अब बहुमत परीक्षण के अलावा कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com