मध्यप्रदेश ने मारी बाजी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में चौथे नंबर पर

मध्य प्रदेश ने पिछली रेंकिंग की तुलना में 3 स्थानों की छलांग लगाई है, इस बार मध्यप्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में चौथे नंबर पर  मध्यप्रदेश
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में चौथे नंबर पर मध्यप्रदेशSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस-2019 रैंकिंग में मध्यप्रदेश ने देश में चौथा स्थान हासिल हुआ है। बता दें कि मध्यप्रदेश को ये उपलब्धि साल 2018 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए हुए कामों के आधार पर मिली है, जिसकी वजह से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्य प्रदेश ने तेजी से छलांग लगाई है।

केंद्र सरकार ने की मध्यप्रदेश में हुए कार्यों की सराहना :

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 की जारी रैकिंग में मध्य प्रदेश को चौथा स्थान मिला है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्य प्रदेश ने बाजी मार ली है, बताते चलें कि इसके पहले मध्य प्रदेश सातवें नंबर पर था। लेकिन मध्यप्रदेश को ये उपलब्धि बिजनेस के लिए हुए कामों के आधार पर मिली है। मध्यप्रदेश के चौथे स्थान पर आने पर केंद्र सरकार ने की मध्यप्रदेश में हुए कार्यों की सराहना की है।

प्रदेश में कारोबारी माहौल बनाने में लगातार हुआ सुधार :

बता दें कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग से मध्यप्रदेश में कारोबार करने की संभावना व सहूलियत और ज्यादा बढ़ गई है। मध्य प्रदेश वर्ष 2017-2018 में 22वें स्थान से छलांग लगाकर मध्य प्रदेश सातवें नंबर पर आया था। अब मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर आ गया है। इसी के साथ प्रदेश में कारोबारी माहौल बनाने में लगातार सुधार हुआ है।

बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2018-19 में टॉप 10 राज्य-

1.आन्ध्रप्रदेश
2.उत्तरप्रदेश
3.तेलंगाना
4.मध्यप्रदेश,
5.झारखण्ड,
6.छत्तीसगढ़,
7.हिमाचल प्रदेश,
8.राजस्थान,
9.पश्चिम बंगाल
10.गुजरात ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com