मध्य प्रदेश CM ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए कई आदेश

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना की स्थिति और नियंत्रण करने की व्यवस्थाओं के चलते मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम् आदेश दिए हैं।
Madhya Pradesh CM Meeting
Madhya Pradesh CM Meeting Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलो में मध्य प्रदेश का भी नाम भी बड़े स्तर पर शामिल है। इनमें भी मुख्य रूप से इंदौर, भोपाल और उज्जैन जैसे शहरों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना की स्थिति और उस पर नियंत्रण करने की व्यवस्थाओं के चलते मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम् आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के आदेश :

इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिए हैं कि, अधिक कोरोना संक्रमण फैल रहे शहरों ( इंदौर, भोपाल और उज्जैन) को पूरी तरह से सील कर दिया जाए, साथ ही अन्य जिन दूसरे जिलों कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें भी टोटल सील कर दिया जाए, जिससे कोई भी शहरों से बाहर आना-जाना ना कर सके। इसके अलावा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं, मुख्यमंत्री ने कोरोना संबंधित कार्य में सभी शासकीय विभागों और उनके संस्थानों की सेवाओं को लेने की भी बात कही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि, कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी व्यक्ति अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले इसके लिए मैं घर पर बने मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोरोना छुपाने का मतलब है मौत :

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो कृपया उसे छुपाए नहीं। यदि वह ऐसा करता है तो वह जिन-जिन के संपर्क में जाएगा इससे उन सभी को नुकसान होगा। कोरोना को छुपाने का सीधा मतलब है 'मौत' और बताने का मतलब है 'जिंदगी' इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण छुपाने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री का आदेश है कि, ऐसे व्यक्ति जो खुद में कोरोना का संक्रमण को छुपाते पाए गए उनका पहले इलाज कराया जाएगा उसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें दंड दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने ऐसे लोगों को भी दंड देने की बात कही है जो, कोरोनावायरस को रोकने के कार्य में लगे लोगों के साथ दुर्व्यवहार करेंगे।

मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के इंतजाम :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश देते हुए कहा है कि, प्रदेश में बाहर के राज्यों से आए और प्रदेश में वापस लौटे सभी मजदूरों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने बताया, ग्वालियर में एक माइग्रेन मजदूर पॉजिटिव मिला है यह मजदू दूसरे राज्य से मध्यप्रदेश आया था। ऐसे मामलों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाए। वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से प्रभावित हुए 14 जिलों के बारे में बताया। बताते चलें कि अभी तक मध्यप्रदेश से इंदौर में 170, भोपाल में 96, उज्जैन में 13, खरगोन और मुरैना में 12 -12 कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं।

टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के आदेश :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर मुख्य सचिव से इकबाल सिंह बैंस ने बताया है कि, वर्तमान में हमारी क्षमता प्रतिदिन 788 हो गई है, जो आने वाली 10 अप्रैल तक 1 हजार पर पहुंच जाएगी। मध्य प्रदेश में कुल 7 टेस्टिंग लैब हैं, उन्होंने कहा, 1 लाख टेस्टिंग किट्स का ऑर्डर दे दिया गया है। हमारे पास 29 हज़ार 380 पीपीई किट्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा N-95 मास्क की संख्या 1 लाख 40 हज़ार और थ्री लेयर मास्क की संख्या 7 लाख 50 हजार है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, मरीजों की सर्वोत्तम उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे डेथ रेट में कमी आएगी। बताते चले वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोरोना डेथ रेट 7 से 7:30% तक है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co