सिंधिया का सियासी रंग
सिंधिया का सियासी रंगSocial Media

सिंधिया का सियासी रंग: बीजेपी का आभार कांग्रेस पर प्रहार

बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से रंग चुके हैं, वही दूसरी तरफ MP कांग्रेस ने ट्वीट करके BJP पर लगाया आरोप...

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों तेजी से सुर्खियों में बने हैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से रंग चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ MP कांग्रेस ने ट्वीट करके PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान करने का लगाया आरोप।

MP कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा-

नरेंद्र मोदी जी या अमित शाह जी द्वारा सिंधिया जी के स्वागत में एक ट्वीट तक नहीं..! मोदी/शाह जी, —कम से कम इतनी जल्दी तो ऐसा मत करो ! अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुये और आप लोगों ने अपमानित करना शुरू भी कर दिया..! महाराज हैं ! वही महाराज जिनके इतिहास का ज़िक्र शिवराज जी खूब करते हैं।

PM मोदी को लेकर सिंधिया ने कही ये बात :

सिंधिया ने PM मोदी की तारीफ की कहा- बीजेपी परिवार के सदस्यों को मुझे स्वीकार करने और मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद, यह मेरे जीवन में सिर्फ एक महत्वपूर्ण मोड़ नहीं है, बल्कि पीएम मोदी जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर है।

सिंधिया आज पहुंचेंगे भोपाल और कल दाखिल करेंगे नामांकन :

कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचेंगे तथा अगले दिन 13 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा ने श्री सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। सिंधिया गुरुवार अपरान्ह तीन बजे विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे। वे राजाभोज विमानतल से सीधे भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय, राजामाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा और स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

भाजपा कार्यालय में सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम किया आयोजित :

सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे पुन: भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे। राज्यसभा निर्वाचन नामांकन पत्र के अब दो दिन और शेष, अब तक एक भी नामांकन नहीं मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के निर्वाचन के लिए नामांकनत्र दाखिले के लिए अब दो दिन और शेष हैं। छह मार्च को नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बुधवार तक एक भी नामांकनपत्र नहीं भरा गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार

नामांकन-पत्र दाखिले की अंतिम तिथि 13 मार्च है और उस दिन दोपहर तीन बजे तक नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकनपत्रों की जांच 16 मार्च को की जाएगी और 18 मार्च को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर 26 मार्च को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा हो रहा है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com