रतनगढ़ में फिर हादसा-इलाज के अभाव में गयी श्रृद्धालुओं की जान

भांडेर/दतिया, मध्य प्रदेश: सेवढ़ा क्षेत्र में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर पर आयोजित लक्खी मेले से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त चार की मौत, 22 घायल।
रतनगढ़ में फिर हादसा
रतनगढ़ में फिर हादसाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के दतिया में एक बड़ा हादसा सामने आया है। सेवढ़ा क्षेत्र में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर पर आयोजित लक्खी मेले से लौट रहे श्रृद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली के पंडोखर गांव के नजदीक समथर मोड़ पर अनियंत्रित होकर रोड के नीचे पलट जाने से चार महिला श्रृद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक श्रृद्धालु घायल हुए हैं। जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार

उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के फतेहपुर थाने क्षेत्र के ग्राम लिधौरा से चिरगांव के रास्ते भांडेर होकर रतनगढ़ माता मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे श्रृद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ग्राम लिधौरा से मंगलवार की शाम 5:00 बजे रवाना हुई थी। ट्रेक्टर रात्रि 1:00 बजे के आसपास पंडोखर के नजदीक समथर मोड़ पर पहुंचा तभी अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण रोड के साइड में बने गहरे खाई नुमा गड्ढे में ट्रॉली सहित पलट गया, जिससे ट्राली में बैठे श्रृद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गये।

आधी रात की घटना

हादसे की सूचना पाकर पंडोखर थाना एवं भांडेर थाने के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को डायल हंड्रेड के माध्यम से भांडेर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद नहीं मिला। उक्त जानकारी डायल हंड्रेड और पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई। जिसके कारण घायलों का उपचार आंरभ नही हुआ, लगभग 1 घंटे तक डायल हंड्रेड में ही मरीज पड़े रहे और उनका खून निरंतर बहता रहा। डायल हंड्रेड के स्टाफ द्वारा भोपाल और दतिया कांटेक्ट किए जाने के बाद दतिया जिले से निर्देश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाण्डेर पर स्टॉफ पहुंचा तब घायलों का उपचार शुरू हुआ।

इलाज मिलने में हुई देरी- 4 की मौत

मिली जानकरी के अनुसार इलाज में देरी होने के कारण चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर हैं। गंभीर घायलों का निरंतर खून बह रहा था। मौके पर पहुंचे स्टाफ के द्वारा आनन-फानन में घायलों की मरहम पट्टी करते हुए उन्हें भांडेर से दतिया एवं झांसी उत्तरप्रदेश के लिए रैफर कर दिया गया। इस हादसे में सुमन यादव, इमरती यादव, क्रांन्ति सेन एवं राजकुमारी यादव की मौत हो गई।

यह हुए घायल ..

ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार सियादेवी, अभी यादव, विनीता यादव, विपिन यादव, कुसमा यादव, प्रीति यादव, राजकुमारी, कु. प्रीति यादव, अंगूरी देवी यादव, सैमली सेन, आरती यादव, गायत्री यादव, नैन्सी यादव, रागनी यादव, दीक्षा यादव, कृष यादव, वालावती यादव, राममूर्ति यादव, प्रतीक्षा यादव, ज्ञानदेवी यादव, शशि यादव एवं मिथला यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज झांसी रैफर किया गया।

घंटों बनी रही असंमजस की स्थिति

घायल महिलाओं के साथ कोई पुरूष न होने के कारण बहुत समय तक असमंजस की स्थिति रही। जिसके कारण घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांडेर में ही कराहते रहे। इसके बाद मामूली रूप से घायलों के साथ गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय दतिया एवं मेडीकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया। वहीं भांडेर के अस्पताल में जगह एवं पलंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण घायल धरती पर ही पडे़ रहे, तो कहीं कुर्सियों पर खुले आसमान के नीचे मरीज डले रहे और कम्बल के लिए चिल्लाते रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com