मध्यप्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता नकुलनाथ, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता नकुलनाथ, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारीSocial Media

मध्यप्रदेश: जयवर्धन, नकुलनाथ और पटवारी पर शिवराज के मंत्रियों ने कसे तंज

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले युवा कांग्रेसी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी और सांसद नकुलनाथ पर शिवराज सरकार के मंत्रियों ने कसे तंज, कहा- दिग्विजय और कमलनाथ उनका इशारा समझ लें।

मध्यप्रदेश। प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर आगामी महीनों में होने वाले उपचुनाव से पहले जहां एक और कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के लिए खींचतान जारी है। जिसको लेकर शिवराज सरकार के मंत्रियों ने पूर्व की कमलनाथ सरकार में रहे मंत्री जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी और मध्यप्रदेश में कांग्रेस से एकमात्र सांसद नकुलनाथ पर तंज कसे हैं।

मध्यप्रदेश नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- जयवर्धन के समर्थक उनको भावी मुख्यमंत्री बना चुके हैं। नकुलनाथ को पिता का आदेश है कि प्रदेश संभालो। ना राजा, ना व्यापारी, कह रहे हैं जीतू पटवारी। क्या युवा कांग्रेसियों ने चुनाव के पहले ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को वानप्रस्थ भेजने का मन बना लिया है?

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अभी अंतर्द्वंद्व और संक्रमण के दौर से गुजर रही है। उपचुनाव को लेकर उसके दावों पर मेरा कहना है। 'ना पटवारी, ना व्यापारी, अबकी बार जनता की बारी।

वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस गुटों-गिरोहों में बँटी पार्टी है। जिनके नेता असंस्कारित उनके कार्यकर्ता भी असंस्कारित। अब झगड़ा सोनिया और पप्पू गांधी(राहुल गांधी) में होने वाला है कि अध्यक्ष कौन रहेगा। जब वहाँ बात चलती है कि 10-जनपथ पर किसका क़ब्ज़ा होगा तो यहाँ व्यापारी राजा और पटवारी में लड़ाई क्यों नहीं होगी।

मंत्री सारंग ने कहा कि जयवर्धन सिंह और नकुलनाथ ने उनके पिताओं को सन्यास पर भेजने का पूरा मन बना लिया है। अब अच्छा है दिग्विजय_सिंह और कमलनाथ उनका इशारा समझ लें नहीं तो दोनों औरंगज़ेब के रास्ते पर चले गए तो दिक़्क़त आ जायेगी।

बता दें कि कांग्रेस दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बेटों जयवर्धन सिंह और नकुलनाथ को भावी सीएम बताने पर खींचतान चल रही हैं। वहीं अब मैदान में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी आ गए हैं। जिस पर शिवराज सरकार के मंत्रीयों ने पलटवार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com