इंदौर में 13 मई को MP स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन
इंदौर में 13 मई को MP स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजनSocial Media

इंदौर में 13 मई को होगा मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में13 मई को मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन का पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे।

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में13 मई को मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, बता दें, इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कल मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 का आयोजन होगा, इस आयोजन का पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे।

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति का शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे PM मोदी

शुक्रवार को इंदौर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप संगोष्ठी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे और राज्य की स्टार्ट-अप नीति तथा स्टार्ट-अप पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी कार्यक्रम को कल शाम को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में स्टार्ट-अप इकाइयों के लिए कारोबार के अनुकूल वातावरण को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्ट-अप नीति लागू करने जा रही है।

MP स्टार्ट-अप संगोष्ठी में शामिल होंगे स्टार्ट-अप क्षेत्र के विभिन्न दिग्गज :

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप संगोष्ठी में स्टार्ट-अप क्षेत्र के विभिन्न दिग्गज शामिल होंगे, इस संगोष्ठी में सरकार और निजी क्षेत्र के नीति-निर्माता, सर्जनात्मकता, उद्यमी, शिक्षाविद, निवेशक, परामर्शदाता और अन्य हितधारक शामिल हैं।

  • संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों में स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इन विषयों में स्टार्ट-अप कैसे शुरू किया जाये, इस विषय पर भी एक सत्र होगा।

  • इस सत्र में नीति-निर्माता मार्गदर्शन करेंगे। इसी तरह स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के विषय पर एक सत्र में निवेशकों के सहयोग और वित्तपोषण पर विचार विमर्श किया जाएगा।

वही इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश के चुनिंदा स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियों का संग्रह जारी किया जाएगा। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री भी शामिल होंगे। एमएसएमई के सचिव ने बताया- कॉन्क्लेव की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इन प्रमुख व्यक्तियों में शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम के अन्य हितधारक भी शामिल होंगे। सत्र में तीन घटक सम्मिलित रहेंगे, जिसमें सेक्टोरल सेशन, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com