Weather MP : अचानक मौसम ने ली करवट, बादलों ने डाला डेरा

भोपाल : प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर पलटी मारी,अचानक मौसम ने ली करवट, बादलों ने डाला डेरा।
Weather MP अचानक मौसम ने ली करवट, बादलों ने डाला डेरा
Weather MP अचानक मौसम ने ली करवट, बादलों ने डाला डेरा Social Media

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर करवट ली और बादलों ने डेरा डाल लिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावनाएँ जताई हैं। प्रदेश के कई जिलों में आज लोगो को धूप देखने को नहीं मिली।

मध्यप्रदेश में जाते हुए मानसून ने एक बार फिर यू-टर्न लिया। प्रदेश में बादल आज दिनभर छाये रहे, वही कुछ जगह पानी की बौछारें देखने मिली। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ रविवार तक यही स्थिति रहने की सम्भावना व्यक्त की।

भोपाल में दिनभर छाये रहे बादल :

प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम शनिवार सुबह से बारिश और सर्दी का अहसास करा रहा था। दिनभर रुक- रुककर हल्की बूंदाबांदी का दौर चला। शाम तक धूप नहीं निकली।

मौसम विभाग(imd) के अनुसार बारिश
मौसम विभाग(imd) के अनुसार बारिश Social Media

यहां होगी गरज-चमक के साथ बारिश :

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार , मौसम में पलटबार हुआ है। प्रदेश के 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यह 20 जिले जहाँ मौसम का कहर रहेगा, उसमे रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर जिले शामिल हैं। इसके आलावा होशंगाबाद, बैतूल, भोपाल, सीहोर, रायसेन, इंदौर, बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, विदिशा, रतलाम, धार जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की सम्भावनाएँ हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com