मध्यप्रदेश: ट्रक से चूरापोस्त ला रहे दो अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा की अम्बाला टास्क फोर्स ने नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश से तस्कर किये जा रहे चूरापोस्त और डोडापोस्त समेत कुल 876 किलो नशीले पदार्थ बरामद किये है।
मध्यप्रदेश: ट्रक से चूरापोस्त ला रहे दो अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश: ट्रक से चूरापोस्त ला रहे दो अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तारSocial Media

राजएक्सप्रेस। हरियाणा की अम्बाला स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तितरम मोड़ के निकट नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में मध्यप्रदेश से नींबू के कट्टों के नीचे से 38 कट्टे डोडापोस्त, तील कट्टे चूरापोस्त सहित 41 कट्टों से कुल 876 किलोग्राम नशा बरामद कर दो अंतरराज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

कैथल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद किए गये नशे का अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रुपए आंका जा रहा है। दोनों तस्करों को बुधवार 27 मई को अदालत में पेश किए जाएंगे। तस्करों से व्यापक पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एसटीएफ अम्बाला शाखा के सहायक उप निरीक्षक रामकुमार, हैड कांस्टेबल बलकार सिंह और संदीप कुमार, ईएचसी सुभाष, रोहित कुमार और प्रदीप कुमार, सिपाही निर्मल कुमार की टीम अपराधियों की तलाश में कुरुक्षेत्र से कैथल होते हुए टी प्वाईंट प्यौदा रोड कैथल राजमार्ग पर मौजूद थी। इस बीच पुलिस को मध्यप्रदेश से आ रहे तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली जिस पर पुलिस ने तितरम रोड पुल के पास नाकाबंदी कर नरवाना की ओर से आने वाले ट्रकों पर नजर रखनी शुरु कर दी। मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे नरवाना की ओर से आए ट्रक को रुकवा कर इसके चालक और परिचालक से पूछताछ की तथा ट्रक की तलाशी लेने पर इस पर लदी मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा में बरामदगी की। चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी शिनाख्त कैथल निवासी सर्वजीत उर्फ सबली तथा कुरुक्षेत्र निवासी विपिन के रुप में हुई है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com