मौसम अपडेट: 4 अगस्त से झमाझम बारिश की उम्मीद,इन जिलों में जारी यलो अलर्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मौसम में आया बदलाव नजर, नमी के मौजूद रहने से अलग-अलग स्थानों पर बौछारें पड़ीं, वहीं प्रदेश के इन 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी ।
मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश
मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मौसम में बदलाव नजर आ रहा है प्रदेश में नमी के मौजूद रहने से अलग-अलग स्थानों पर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी। हालांकि बता दें कि पूरा जुलाई का महीना बीत गया लेकिन बरसात नहीं हुई थी वहीं अगस्त के महीने में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में 4 अगस्त के बाद तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार-

बता दें कि प्रदेश में लगातार बरसात के लिए बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में किसी चक्रवात के बनने तक इंतजार कर रहे हैं आज वे ऑफ बंगाल में हलचल हो रही है, लेकिन ट्रफ लाइन अब भी ऊपरी हिस्से से मणिपुर और मिजोरम की तरफ जा रही है। इसी के कारण प्रदेश में पानी नहीं गिर पा रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट :

मध्य प्रदेश की राजधानी आज मौसम में बदलाव आया है। मध्यप्रदेश की राजधानी में आज दोपहर बाद बारिश की बौछारों से मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि बता दें कि पूरे भोपाल में बारिश नहीं हुई है केवल बादल ही छाए रहे। वहीं शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम अपडेट
मौसम अपडेटSocial Media

प्रदेश के इन 14 जिलों में जारी अलर्ट :

प्रदेशभर में 4 अगस्त से बारिश शुरू हो सकेगी। प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, आगर, शिवपुरी, रतलाम, दतिया, छतरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, देवास और ग्वालियर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

कुछ जगह गरज-चमक हो सकती है वर्षा :

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं वातावरण में नमी के कारण नमी रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने इसके अलावा होशंगाबाद, उज्जैन, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों में कुछ स्थानों और कुछ जगह कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक हो सकती है।

आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने मानसून के सक्रिय होने के साथ कई जिलों में भारी बारिश होने की जानकारी दी थी लेकिन बारिश नहीं हुई जुलाई में बारिश का कोटा पूरा ना होने के आसार जताए हैं। बारिश का इंतजार करते हुए पूरा जुलाई का महीना निकल गया लेकिन अच्छी बारिश नहीं हुई। जुलाई के महीने में तेज बारिश में गिरावट होने से लोगों को उमस से बेहाल होना पड़ रहा है। अब अगस्त के महीने में बारिश होगी, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co