मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : अगले 24 घंटे में इन शहरों में हो सकती है झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के अधिकतर जिलाें में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू
नम हवाओं के कारण मप्र में साेमवार से मानसून पूर्व की गतिविधियाें में और तेजी आ सकती है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि, प्रदेश के अधिकतर जिलाें में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हाे गई हैं। बादल छाए रहने एवं रुक-रुक कर बौछारें पड़ने से दिन के तापमान में गिरावट हाेने लगी है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट :
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया- इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर समेत कुछ शहरों में सोमवार शाम तक बारिश हो सकती हैं। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। बता दें, मालवा-निमाड़ में सबसे ज्यादा पानी गिरा हैं। रतलाम, देवास, बैतूल, खरगोन, इंदौर, बुरहानपुर, विदिशा, भोपाल के बैरागढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, शहडोल, दमोह और सागर में बारिश हुई।
धार-बड़वानी में बिजली गिरने से 1-1 की मौत :
MP में प्री-मानसून की बारिश का दौरा जारी है, रविवार को उज्जैन में जमकर बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से लोगों को सड़कों से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत भी हो गई। इससे पहले शनिवार को भी सेंधवा शहर सहित वरला, बलवाड़ी, धनोरा, चाचरिया में तेज बारिश होने से नदी नाले उफन गए थे।
धार में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।