कहीं आपके घर की नौकरानी की भी नजरें आपके लॉकर पर तो नहीं

आजकल लोगों के घरों में बाई जरूरत के लिए नहीं शौक में भी रखी जाती है, लोग नौकरानियाँ तो रख लेते हैं लेकिन उनसे जुड़ी जानकारी नहीं जुटाते हैं, फिर वही नौकरानियां घर का कीमती सामान लेकर फुर्र हो जाती हैं।
Maid Stole Jewels
Maid Stole Jewels Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • लगातार सामने आर ही थी लूट और चोरी की खबरें

  • गए हुए थे दीपावली की शॉपिंग करने

  • पुलिस ने किया नौकरानी को गिरफ्तार

  • हैरान कर देने वाला सच आया सामने

राज एक्सप्रेस। आजकल लगभग घरों में कपड़े-बर्तन जैसे काम के लिए नौकरानी का होना बहुत आम बात हो गई है, लेकिन अक्सर लोग घर में बाई या किसी काम वाली को रखने से पहले उससे जुड़ी कोई भी जानकारी जानने की कोशिश नहीं करते और फिर चोरी-लूट जैसी घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से भी सामने आया है।

क्या है घटना :

दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ समय से लगातार लूट और चोरी की खबरें सुनने में आ रही थीं, ऐसे ही भिलाई के शक्ति विहार इलाके में रहने वाले अभिषेक कोसरिया के घर भी चोरी हो गई, उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस से की, उन्होंने बताया कि, हम लोग 19 अक्टूबर को दीपावली की शॉपिंग करने मार्केट गए हुए थे, तब ही हमारे घर से अलमारी के लॉकर में रखे डेढ़ लाख रूपए के जेवर जोरी हो गए, उन्होंने बाई पर शक की आशंका जताई, तब पुलिस ने जांच शुरू की और जो सच सामने आया वो चौंका देने वाला था, पुलिस ने छानबीन के दौरान उसी घर की चंद्रिका गंधर्व नमक नौकरानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब पता चला कि, उस नौकरानी ने अपने ही मकान मालिक के घर से डेढ़ लाख रूपए के जेवर की चोरी की थी। हालांकि, पुलिस ने उस नौकरानी से सारे जेवर बरामद कर लिए हैं और बाई से पूछताछ की जा रही है।

नौकरानी ने बताया :

पूछताछ करने पर नौकरानी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, जब मकान मालिक मार्केट गए थे, तब उसने ही अलमारी के लॉकर से वो गहने चुराए थे, उसने अभिषेक (मकान मालिक) के घर के लॉक की एक डुप्लीकेट चाबी बनवा कर अपने पास राखी हुई थी और जब घर के सभी लोग बहार गए तब उस चाबी की मदद से ही उसने लॉक खोला और घर के भीतर जाकर ये चोरी की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com