भोपाल के दो बैंकों पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 11 राज्यों में छापेमारी जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल के दो बैंकों में 200 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। जिसमें मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।
भोपाल के दो बैंकों पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
भोपाल के दो बैंकों पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाईDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सरकार द्वारा कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ कई बड़े मामलों पर छापेमारी सीबीआई द्वारा की जा रही है इस बीच ही राजधानी भोपाल के दो बैंकों में 200 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। जिसमें मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।

सीबीआई की टीम ने इन बैंकों पर की कार्रवाई

इस संबंध में बताते चले कि, सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा में ज्योति पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 196 करोड़ के फर्जी लोन मामले में और इंडियन ओवरसीज बैंक से फर्जी दस्तावेजों से 4 करोड़ के लोन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, राजधानी भोपाल के बैंक ऑफ बड़ौदा से ज्योति पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक कमलेश और संजय नेमानी ने 196 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसके दस्तावेजों की जांच के बाद सीबीआई ने अहमदाबाद में 4 और राजकोट में 1 ठिकाने पर छापेमारी की है। इसके अलावा वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक से सिद्धपाल सिंह भदौरिया की कंपनी ने प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 4 करोड़ का लोन लिया था। जिस पर इंडियन ओवरसीज बैंक ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी।

जांच एजेंसी ने पैतृक आवासों पर की छापेमारी

इस संबंध में आगे बताया जा रहा है कि, इन शिकायतों के आधार पर जांच एजेंसी ने सिद्धपाल सिंह के भोपाल और निवाड़ी में पैतृक आवासों पर छापेमारी की है। वहीं बताया जा रहा है कि, उस समय के बैंक मैनेजर सतीश चंद्र अग्रवाल के आवास की सर्चिंग किए जाने की बात सामने आई है। आपको बताते चलें कि, सीबीआई ने बैंक से की गई धोखाधड़ी की शिकायतों पर देश भर के मध्यप्रदेश को मिलाकर करीब 11 राज्यों में छापेमारी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com