भोपाल में सड़क के किनारे अवैध रेत भंडारण और अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई

भोपाल, मध्यप्रदेश : MP में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, अब थाना मिसरोद क्षेत्र में सड़क के किनारे अवैध रेत भंडारण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
भोपाल में बड़ी कार्रवाई
भोपाल में बड़ी कार्रवाईRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, बता दें कि अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में फिर हुई कार्रवाई, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

भोपाल में पुलिस व जिला प्रशासन ने रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ संयुक्त मुहिम शुरु कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना मिसरोद क्षेत्र का है, राजधानी भोपाल के थाना मिसरोद क्षेत्र के 11 मील बाईपास पर मिसरोद पुलिस. एवं प्रशासन माइनिंग एवं एमपीआरडीसी एवं नगर निगम द्वारा सड़क के किनारे अवैध रेत भंडारण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, इस अभियान से माफियाओं में हड़कंप मचा है।

बताते चलें कि कल ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई थी, कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकान पर कार्रवाई की गई थी, कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और नगर निगम की बड़ी कार्रवाई के दौरान अपराधी द्वारा अवैध रूप से संचालित कबाड़ी की दुकान को तोड़ा गया था। बता दें कि कबाड़ी की दुकान का संचालन अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा था।

इससे पहले 28 नवंबर को भी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई थी, बता दें कि अवैध कब्जों और अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई में भोपाल में ईरानी डेरे के 12 हजार वर्गमीटर में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था, रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरे का मामला अब जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गया है, जहां दर्ज याचिका पर सुनवाई हुई, बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम की ओर से फ्री हैंड मिलने के बाद सभी शहरों में माफियाओं पर कार्रवाईयां तेज हो गईं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com