विद्युत खरीदी दर कम करने बनाएं सुनियोजित कार्य-योजना : प्रद्युम्न सिंह तोमर

भोपाल, मध्यप्रदेश : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ताप विद्युत गृहों एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा से पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट की समीक्षा करें। अनुपयोगी अनुबंधों को खत्म करें।
विद्युत खरीदी दर कम करने बनाएं सुनियोजित कार्य-योजना : प्रद्युम्न सिंह तोमर
विद्युत खरीदी दर कम करने बनाएं सुनियोजित कार्य-योजना : प्रद्युम्न सिंह तोमरSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। विद्युत खरीदी दर कम करने के लिए सुनियोजित कार्य-योजना बनाएं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ताप विद्युत गृहों एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा से पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट की समीक्षा करें। अनुपयोगी अनुबंधों को खत्म करें। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादकों द्वारा प्रस्तुत देयकों के भौतिक सत्यापन की फुलप्रूफ मेकेनिज्म बनायें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोयले की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जरूरी कार्यवाही करें।

रबी सीजन के लिए अभी से करें प्लानिंग :

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए विद्युत मांग एवं उपलब्धता की समीक्षा कर आगामी रबी सीजन में विद्युत उपलब्धता की कार्य-योजना अभी से बनाएं। बैठक में कुसुम योजना के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि पॉवर बैंकिंग योजना से गत वर्ष 167 करोड़ रुपए की बचत हुई है। फ्लैक्सी प्लॉन लागू करने से लगभग 350 करोड़ रुपए की बचत हुई है। बैठक में विद्युत खरीदी दर को कम करने की कार्य-योजना, आगामी वर्षों में ऊर्जा की उपलब्धता, बिजली खरीदी लागत, सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से किए गए अनुबंधों और विद्युत की मांग एवं उपलब्धता की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, एमडी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी आकाश त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co