मल्लू की हुई कांग्रेस में वापिसी, निलंबन किया रद्द
मल्लू की हुई कांग्रेस में वापिसी, निलंबन किया रद्दSocial Media

ग्वालियर : मल्लू की हुई कांग्रेस में वापिसी, निलंबन किया रद्द

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शहर कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री लतीफ खां मल्लू की आखिर सोमवार को कांग्रेस में वापिसी हो गई। दो माह पहले एक रणनीति के तहत मल्लू को किया था पार्टी से बाहर।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री लतीफ खां मल्लू की आखिर सोमवार को कांग्रेस में वापिसी हो गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को मल्लू को कांग्रेस कार्यालय बुलाकर उनका निलंबन रद्द किया और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। दो माह पहले एक रणनीति के तहत मल्लू की सदस्यता को निलंबित कर दिया गया था ताकि कार्यवाहक अध्यक्ष में उनका नाम शामिल न हो सके। अब जब प्रदेश नेतृत्व से आदेश आया तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष को उनका निलंबन रद्द करना पड़ा।

लतीफ खां मल्लू शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हुए है और पार्टी के लिए काफी संघर्ष भी किया। जब शहर कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सिंह हुआ करते थे उस समय मल्लू के हाथ में ही पूरे कार्यालय की कमान रहती थी और उस समय उन्हेंने दर्शन सिंह के भरोसे को पूरा भी किया था। पार्टी हित के लिए काम करने के बाद भी जब उनका निलंबन किया गया तो मुस्लिम समाज ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना पत्र भेजा था। निलंबन अवधि में भी मल्लू कांग्रेस के हित के लिए काम करते रहे। सोमवार को दोपहर के समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने लतीफ के निलंबन को रद्द करने को लेकर अपने कार्यवाहक अध्यक्षो से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम तो आपसे पहले ही कह चुके हैं कि निलंबन रद्द कर दो ओर हमारी सहमति भी है। इसके बाद अध्यक्ष नेन फोनकर मल्लू को कांग्रेस कार्यालय बुलाया ओर उनका निलंबन रद्द कर कांग्रेस में वापिसी कराने के साथ ही फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में अपनी बात पार्टी मंच पर ही रखें। मल्लू ने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हित के लिए ही काम किया है और आगे भी करते रहेगें। इस दौरान मल्लू ने भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष को माला पहनाई।

निलंबन रद्द करने के अवसर पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय राठौर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पाल, शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अख्तर हुसैन कुरेशी, कुलदीप कौरव, प्रेम सिंह कौरव, लाल सिंह कुशवाहा एडवोकेट, हसन मोहम्मद कुरेशी, नगरपाल आर्य, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अशरफ खान, युकां के महामंत्री फिरोज खान, अजर मोहम्मद आदि लोग उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com