प. बंगाल में ममता की 100 सीटें भी नहीं आएंगी: विजयवर्गीय

इंदौर, मध्य प्रदेश : मैं आजकल ज़्यादा बंगाल में रहता हूं और दावे से कह रहा हूं कि बंगाल में ममता बनर्जी की 100 सीट भी नहीं आएंगी, क्योंकि वो कुर्सी की चिंता करती हैं देश की चिंता नहीं।
प. बंगाल में ममता की 100 सीटें भी नहीं आएंगी: विजयवर्गीय
प. बंगाल में ममता की 100 सीटें भी नहीं आएंगी: विजयवर्गीयSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। कुछ लोगों के लिए दल पहले है और देश बाद में, इसलिए देश की जनता ने उन्हें बहुत बौना कर दिया है। मैं आजकल ज़्यादा बंगाल में रहता हूं और दावे से कह रहा हूं कि बंगाल में ममता बनर्जी की 100 सीट भी नहीं आएंगी, क्योंकि वो कुर्सी की चिंता करती हैं देश की चिंता नहीं। यह बात रविवार को यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही।

उन्होंने कहा कि कृषि संसोधन बिल का पंजाब में सबसे ज्यादा विरोध इसलिए हो रहा है, क्योंकि वहां मंडी शुल्क 8 प्रतिशत लगता है, नए नियमों से किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकेगा इससे मंडी शुल्क मिलना बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांट्रेक्ट फार्मिग में फसल का कांट्रेक्ट होगा जमीन का नहीं। किसानों को जमीन जाने की बात पर भयभीत किया जा रहा है। वहीं पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री के भोपाल में किए गए शक्ति प्रदर्शन को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि जोशी को पार्टी हित में कहा गया था शक्ति प्रदर्शन के लिए जिसके बाद उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया है। श्री विजयवर्गीय ने कृषि संशोधन बिल के पास होने के बाद एनडीए से अलग हुए अकाली दल के विरोध पर कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं और जनता के दबाव में निर्णय लेना पड़ते हैं, लेकिन कृषि बिल को पढ़ा और समझा गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ममता सरकार इस बार चुनाव में 100 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। वहीं भाजपा में व्याप्त असंतोष को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कांग्रेस के बीजेपी में आए लोगों को लेकर असंतोष की स्थिति बनी थी, लेकिन अब वह असंतोष समाप्त हो चुका है और सब मिलकर पार्टी के हित में काम कर रहे हैं।

कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे पर कसा तंज :

विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि कमलनाथ ने कहा है कि 35 दिन बाद प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। इस पर विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि इस उम्र में नींद नहीं आती है तो आदमी सपने देखता है, सपने देखने में बुराई नहीं है। इस उम्र में आकर नींद कम हो जाती है, फिर रात में सपने आते हैं। उनके साथ यही हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com