मंडीदीप में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने दो पक्षो में विवाद
मंडीदीप में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने दो पक्षो में विवादSources

भोपाल: मंडीदीप में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने दो पक्षों में हुआ विवाद

मंडीदीप, भोपाल: कल मंडीदीप में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने दो पक्षो में छोटी सी बात को लेकर झड़प हो गई, मामला बढ़ने के बाद, जब तक घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, तब तक एक की मौत हो चुकी थी।

राज एक्सप्रेस। मंडीदीप में अंग्रेजी कलारी के सामने दो पक्षो में कल रात 10:00 बजे के आसपास विवाद हो गया, यह विवाद इतना बढ़ गया कि, मामूली से विवाद ने बहुत बड़ा रूप ले लिया और हालात जान पर बन आये। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कुछ लोगों ने विवाद के चलते जानलेवा हमला भी किया, जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे के व्यक्ति की हालत नाजुक है।

हस्पताल में कराया भर्ती :

विवाद के चलते इस जानलेवा हमले में घायल आदमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडीदीप में भर्ती कराया गया है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय दिनेश चौहान (घायल) पुत्र स्वर्गीय चंदू चौहान को देर रात ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

क्या था मंडीदीप विवाद :

थाना मंडीदीप क्षेत्र अंतर्गत कल रात्रि 10:40 पर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने तीन अज्ञात व्यक्तियों का प्रार्थी दिनेश पिता चंदू कोरूकू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डाव्या थाना खालवा जिला खण्डवा एवं उसके दोस्त मृतक सुरेश पिता रामदयाल प्रजापति उम्र 33 वर्ष निवासी अहमदपुर जिला सीहोर का शराब पिए हुए, हालत में पानी मांगने पर से विवाद हो गया जिस पर अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट की, जिसमें सुरेश की मृत्यु हो गई दिनेश घायल हुआ है, पुलिस द्वारा तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 307, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है, जो तीन आरोपी बताए हैं उनमें एक का सीसीटीवी कैमरे में हुलिया फोटो आई है।

कहा हुई घटना :

आश्चर्य की बात तो यह है कि, यह घटना पुलिस थाने से मुश्किल से 500 मीटर की दूरी पर ही हुई, जी हां कल देर रात मण्डीदीप में बैंक स्ट्रीट के पास राहुल नगर में स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने राहुल नगर के निवासियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई और यह स्थान पुलिस थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक को अस्पताल में भर्ती कराया और जिसकी मौत हुई उसके परिजनों को जानकारी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co