मंडला : राजस्व विभाग व सीएम हेल्पलाइन और समाधान प्रकरणों का करें निराकरण

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के राजस्व प्रकरणों की एवं लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले के राजस्व प्रकरणों की एवं लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ।
बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह । मण्डला संवाददाता।

मण्डला, मध्य प्रदेश। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के राजस्व प्रकरणों की एवं लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम, 300 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतें तथा सीएम हेल्पलाइन में लगाई गई राजस्व विभाग की शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी राजस्व अधिकारी 300 दिवस से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार समाधान कार्यक्रम से संबंधित राजस्व विभागों की शिकायत को भी आगामी 2 से 3 दिनों में मिशन मोड पर निराकृत करें। श्रीमती सिंह ने तहसीलवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित तहसीलदारों से प्रकरणवार जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण राजस्व अधिकारी प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिदिन कलेक्टर कार्यालय को रिपोर्ट भी करेंगे।

कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की विस्तार से की समीक्षा :

सिंह ने कहा कि स्थल मुआयना से संबंधित प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारी स्थल पर अनिवार्य रूप से जाएं तथा वस्तुस्थिति के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मंडला, निवास, बिछिया, नैनपुर के राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने फसल नुकसान की जानकारी का गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर संबंधित पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप से संबंधित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने लोगों से संपर्क करें, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी नियमित रूप से जारी रखें।

खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न :

सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान प्रकरणों के संबंध में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि पात्रतापर्ची से संबंधित शिकायतों का निराकरण गंभीरता के साथ करें। पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जेएसओ से निकायवार सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान प्रकरणों की जानकारी ली।

श्रीमती सिंह ने सभी जीएसओ को निर्देशित किया कि पीडीएस का वितरण प्रतिशत बढ़ाएं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण लगातार सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आगामी 7 सितम्बर को आयोजित किए जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव की तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com