हाथी की मौत के बाद आक्रामक हुआ दूसरा हाथी
हाथी की मौत के बाद आक्रामक हुआ दूसरा हाथीSocial Media

करंट से हाथी की मौत के बाद आक्रामक हुआ दूसरा हाथी, ग्रामीणों पर किया हमला

मंडला, मध्यप्रदेश। प्रदेश के जबलपुर में करंट से हाथी की मौत के बाद दूसरा हाथी बेकाबू हो गया है, गुस्से में आकर दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

मंडला, मध्यप्रदेश। प्रदेश के जबलपुर में 28 नवंबर को कान्हा के जंगल से भटक कर जबलपुर पहुंचे दो हाथियों में से एक हाथी की करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी वही दूसरे लापता हाथी की तलाश में वन विभाग का अमला जुटा हुआ था खबर मिली है कि जबलपुर में करंट से हाथी की मौत के बाद दूसरे हाथी ने अपना आपा खोया और मंडला जिले में दो ग्रामीणों को घायल कर दिया है।

जानिए क्या है पूरी खबर :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बीजाडांडी थाना परिक्षेत्र में हाथी ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया है। बता दें कि बरगी के मोहास में बलराम हाथी की शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट से मौत के बाद हाथी राम बेकाबू हो गया है और गुस्से में दो ग्रामीणों पर हमला किया। हाथी ने एक ग्रामीण के घर की बाड़ी में घुसकर नुकीले दांतों से हमला किया वहीं खेत की रखवाली कर रहे दूसरे ग्रामीण को सूंड से धक्का दे दिया, हमले से एक ग्रामीण की हालत गंभीर है।

राम हाथी का रेस्क्यू करने पहुंची टीम

कान्हा-पेंच के डायरेक्टर मंडला वन विभाग की टीम के साथ राम हाथी के रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। बता दें कि राम हाथी को पकड़ कर कान्हा नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा। आपको बताते चलें कि ओडिशा जंगल से भटक कर हाथियों का झुंड कान्हा में आया था, सितंबर में हाथियों का झुंड मंडला के जंगल में पहुंचे और दो महीने तक वहीं रहे। ग्रामीणों द्वारा दिए गए नाम के राम-बलराम हाथी भटक कर जबलपुर की ओर निकल आए, जबकि अन्य हाथी लौट गए। राम और बलराम की जोड़ी में से एक हाथी बलराम का शव शुक्रवार को मोहास में नहर किनारे मिला था और इस तरह राम-बलराम की यह जोड़ी बिछड़ गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- करंट की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com